Posts

Showing posts from June, 2023

Featured Posts

Hindi Stories(कहानियाँ ) Part-3

Image
Hindi Stories(कहानियाँ ) Part-3 खुशी कैसे हासिल करें क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक, हार्वर्ड में, सबसे लोकप्रिय और सफल पाठ्यक्रम आपको सिखाता है कि खुश रहना कैसे सीखें? बेन शाहर द्वारा पढ़ाया जाने वाला सकारात्मक मनोविज्ञान प्रति सेमेस्टर 1400 छात्रों को आकर्षित करता है और 20% हार्वर्ड स्नातक(graduate) इस वैकल्पिक पाठ्यक्रम को लेते हैं। बेन शाहर के अनुसार वह पाठ्यक्रम जो खुशी, आत्मसम्मान और प्रेरणा पर केंद्रित होता है छात्रों को सफल होने और अधिक आनंद के साथ जीवन का सामना करने के लिए प्रेरित करता है।  यह 45 वर्षीय शिक्षक, जिसे कुछ लोग "खुशी का गुरु" मानते हैं नें अपनी व्यक्तिगत स्थिति की गुणवत्ता में सुधार लाने और सकारात्मक जीवन में योगदान देने के लिए अपनी कक्षा में प्रमुख सुझावों पर प्रकाश डाला ; जो निम्नलिखित हैं:-

Hindi Stories(कहानियाँ ) Part-2

Image
Hindi Stories(कहानियाँ ) Part-2 स्वाभिमान शाम लगभग साढ़े छह बजे थे। वही हॉटेल, वही किनारे वाली टेबल और वही चाय, शाम की हल्की ठंडक के साथ साथ चाय की चुस्की ले रहा था। उतने में ही सामने वाली टेबल पर एक आदमी अपनी नौ-दस साल की लड़की को लेकर बैठ गया। उस आदमी का शर्ट फटा हुआ था, ऊपर की दो बटने गायब थी। पैंट भी मैला ही था, रास्ते पर खुदाई का काम करने वाला मजदूर जैसा लग रहा था। लड़की का फ्रॉक धुला हुआ था और उसने बालों में वेणी भी लगाई हुई थी। उसका चेहरा अत्यंत आनंदित था और वो बड़े कुतूहल से पूरे हॉटेल को इधर-उधर से देख रही थी। उनके टेबल के ऊपर ही चल रहे पँखे को भी वो बार-बार देख रही थी, जो उनको ठंडी हवा दे रहा था। बैठने के लिये गद्दी वाली कुर्सी पर बैठकर वो और भी प्रसन्न दिख रही थी। उसी समय वेटर ने दो स्वच्छ गिलासों में ठंडा पानी उनके सामने रखा। उस आदमी ने अपनी लड़की के लिये एक डोसा लाने का आर्डर दिया। यह आर्डर सुनकर लड़की के चेहरे की प्रसन्नता और बढ़ गई। और तुमको? वेटर ने पूछा। नहीं, मुझे कुछ नहीं चाहिये, उस आदमी ने कहा। कुछ ही समय में गर्मागर्म बड़ा वाला,फुला हुआ डोसा आ गया, साथ में चटनी-सांभार भी।

Breaking News

Popular Post on this Blog

Anmol Vachan Part 4 In Hindi

Motivational Thoughts Part 1

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers