Anmol Vachan Part 4 In Hindi

 

 अनमोल वचन पार्ट - 4 

 फर्क होता है खुदा और फकीर में , फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,

अगर कुछ चाहो और मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

 

सबको गिला है , बहुत कम मिला है , जरा सोचिये .

जितना आपको मिला है , उतना कितनों को मिला है।

*******************************


अनमोल वचन

  •  रिश्ते निभाना सबके बस की बात नहीं इस जमाने में , खुद को दुःख देना पड़ता है किसी दूसरे को खुश रखने के लिए।
  • जरूरी नहीं के हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले , कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं।
  • हम अच्छे थे अच्छे हैं और अच्छे ही रहेंगे , फ़िक्र तो वो करें जो बोलते कुछ हैं , करते कुछ हैं , दिखते कुछ और हैं और होते कुछ और हैं।
  • समस्य का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि हमारा सलाहकार कौन है , क्योंकि दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था और अर्जुन कृष्ण से। नतीजा आपके सामने है।
  • मुझे जिंदगी की सच्चाई तब पता चली जब रस्ते में पड़े फूलों ने मुझसे कहा : दूसरों को खुशबू देने वाले अक्सर यूँ ही कुचल दिये जाते हैं।
  • जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है , और बाकि का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
  • आज की दुनियां में झूठ धीरे से भी बोलोगे तो सब सुन लेंगे, और सच्च चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनेगा।
  • यकीन तो सबने झूठ पर ही किया , सच को तो हमेशा साबित करना पड़ता है।
  • लम्बा धागा और लम्बी जुबान हमेशा उलझ जाती है , इसलिए धागे को लपेटकर रखें और जुबान को समेटकर रखें।
  • सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना , बुरे से भी बहुत बुरा है।
  • सबसे ज्यादा गुस्सा उस वक्त आता है , जब कोई खुद गलत होकर भी आपको गलत साबित करने की कोशिश करे।
  • कभी कभी आप बिना कुछ गलत किये भी बुरे बन जाते हैं , क्योंकि जैसा लोग चाहते थे , आप वैसे नहीं करते।
  • अंदर से टूटे हुए लोग चाहे जितना भी मुस्करा ले , उनकी उदासी उनके चेहरे से झलक ही जाती है।
  • परवाह न करो चाहे सारा जमाना खिलाफ हो , चलो उस रस्ते पर जो सच्चा और साफ हो।
  • कलयुग है साहब , यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता है , और सच्चे का शिकार किया जाता है।
  • मतलबी लोगों के साथ रहने का मजा ही कुछ और है , थोड़ी तकलीफ जरूर होती है , पर सारी दुनियां के दर्शन उनके अंदर ही हो जाते हैं।
  • उम्र भर साथ कौन निभाता है , कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है।
  • इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ए - जिंदगी , चलने का न सही संभालने का हुनर तो आ गया।
  • बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह , जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दे दिया जाये।
  • जल्द मिलने वाली चीजें ज्यादा दिन तक नहीं चलती , जो चीजें ज्यादा दिन तक चलती हैं वे जल्द नहीं मिलती।
  • कभी कभी गुसा मुस्कराहट से ज्यादा खास होता है , क्योंकि मुस्कराहट तो सबके लिए होती है , मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है , जिन्हे हम कभी खोना नहीं चाहते।
  • गलती उसीसे होती है जो मेहनत से काम करता है। निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती है।
  • शिक्षक और सड़क एक जैसे होते हैं , खुद जहां पर हैं वहीं रहते हैं , पर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।
  • गलती कबूल करने में और गुनाह स्वीकार करने में कभी देरी न करें , क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाएगी।
  • लोग आपकी बुराई करते हैं और आप दुःखी हो जाते हो , लोग आपकी तारीफ करें तो आप सुखी हो जाते हो। मतलब , आपके सुख दुःख का स्विच लोगों के हाथ में है। कोशिश करें ये स्विच आपके हाथ में रहे।
  • पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए , क्योंकि शाबासी और धोखा हमेशा पीठ से ही मिलता है।
  • सच्चे इंसान को झूठे इंसान से ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।
  • सच को तमीज ही नहीं बात करने की , झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
  • कई बार मन करता है हार मन लूँ , लेकिन बाद में याद आया कि, अभी मुझे बहुत से लोगों को गलत साबित करना है।
  • ये वो दौर है जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है।
  • अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना , क्योंकि जो चीज गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती है।
  • आधी जिंदगी हमने गुजार दी पढ़ते पढ़ते और सीखा क्या एक - दूसरे को निचा दिखाना।
  • जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए कि अपने बच्चे  का आत्मविश्वाश बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
  • उड़ा देती हैं नीदें कुछ जिम्मेदारियां घर की , रात को जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।
  • उम्मीद हमे कभी भी छोड़कर नहीं जाती , बस हम ही उसे छोड़ देते हैं।
  • दुनिया के सब्बसे मुश्किल कामों में से एक है , समझदार को समझना।
  • अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
  • प्रभु कहते हैं , तू सोने से पहले सबको माफ़ कर , मैं उठने से पहले तुझे माफ़ कर दूंगा।
  • अकेले रहना अच्छा है बजाय उनके साथ रहने के , जिन्हे तुम्हारी कद्र नहीं।
  • चाहे कसूर किसी का भी हो , लेकिन रिश्ते में आँशु हमेशा बेकसूर के ही निकलते हैं।
  • इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
  • बेज्जती का जबाब इतनी इज्जत से दो कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाये।
  • हमारी आँख अक्सर वही लोग खोलते हैं , जिनपर हम आँख बंद करके भरोसा करते हैं।
  • ख्वाहिश चाहे कितनी ही छोटी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।
  • मेरे अपनों ने मुझे धक्का मारा मुझे डुबोने के लिए , फायदा ये हुआ के मैं तैरना सीख गया।
  • हर रोता हुआ लम्हा मुस्कराएगा , सब्र रख ऐ दोस्त वक्त अपना भी आएगा।
  • कैसे नादाँ हैं हम , दुःख आता है तो अटक जाते हैं , और सुख आता है तो भटक जाते हैं।
  • उनका साथ दो जिनकी तबियत खराब हो , पर उनका साथ कभी भी न दो जिनकी नियत खराब हो।
  • आप जितना कम बोलोगे , दुनियां आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेगी।
  • जो तुम्हें सच में चाहेगा, वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।
  • जलील न किया करो किसी फकीर को ऐ दोस्त , वो भीख लेने नहीं तुम्हे दुआएं देने आता है।
  • जो इंसान जितना खामोश रहता है , वो अपनी इज्जत को उतना ही महफूज रखता है।
  • डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमजोर है , फिर भी वो उसी डाली पर बैठता है , क्योंकि उसे डाली से ज्यादा अपने पंख पर भरोसा होता है।
  • तीन बातें हमेशा याद रखो - कर्ज , फर्ज और मर्ज।
  • तीन चीजें कभी वापिस नहीं आती , समय, मौत और ग्राहक।
  • आपका स्वाभाव कितना भी अच्छा क्यों न हो , लोग आपके बारे में तभी अच्छा बोलेंगे जब आप उनके काम आएंगे।
  • इंसान तब समझदार नहीं होता जब बड़ी बड़ी बातें करने लगे, बल्कि समझदार तब होता है जब वो छोटी- छोटी बातें समझने लगे।
  • सुन तो सब लेते हैं पर जो समझ सके बस  वही अपना है।
  • कहने से कठिन सुनना होता है , और सुनने से कठिन सहना होता है , पर सबसे कठिन होता है , सब भूल जाना, और समांन्य रहना।
  • ढूंढ़ना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढिए , इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ लेंगे।
  • जीवन में किसी का भला करोगे तो लाभ होगा , क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है।
  • किसी पर दया करोगे तो वो याद करेगा , क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
  • जब बुरे दिन आते हैं तो बुद्धि भी घास चरने चली जाती है।
  • इंसान चाह कर भी सही निर्णय नहीं ले पता ,तभी तो कहा जाता है, के इंसान बुरा नहीं होता, बल्कि उसका वक़्त बुरा होता है।
  • याद, रखना यदि बुरे लोग समझाने से समझ जाते तो, बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता।
  • दूसरों की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी देखना इक बहुत बड़ा हुनर है , और जो इंसान ये हुनर सीख जाता है, वो कभी भी दुखी नहीं होता।


घमंड बता देता है – कितना पैसा है।

संस्कार बता देते हैं - परिवार कैसा है।

बोली बता देती है - इंसान कैसा है।

बहस बता देती है - ज्ञान कैसा है।

नजरें बता देती है - सूरत कैसी है।

स्पर्श बता देता है - नीयत कैसी है।



परखो तो कोई अपना नहीं , समझो तो कोई पराया नहीं ,

चेहरे की हंसी से गम को भुला दो , कम बोलो पर सब कुछ बता दो ,

खुद न रूठो पर सबको हंसा दो, यही राज है जिंदगी का, जिओ और जीना सीखा दो।


Thanks for your visit
Please Comment Below

Comments

Post a Comment

Breaking News

Popular Post on this Blog

General Knowledge (GK) Part 1

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers