Featured Posts

Anmol Vachan Part 4 In Hindi

 

 अनमोल वचन पार्ट - 4 


 फर्क होता है खुदा और फकीर में , फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

सबको गिला है , बहुत कम मिला है , जरा सोचिये .
जितना आपको मिला है , उतना कितनों को मिला है।

*******************************


अनमोल वचन

  •  रिश्ते निभाना सबके बस की बात नहीं इस जमाने में , खुद को दुःख देना पड़ता है किसी दूसरे को खुश रखने के लिए।
  • जरूरी नहीं के हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले , कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं।
  • हम अच्छे थे अच्छे हैं और अच्छे ही रहेंगे , फ़िक्र तो वो करें जो बोलते कुछ हैं , करते कुछ हैं , दिखते कुछ और हैं और होते कुछ और हैं।
  • समस्य का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि हमारा सलाहकार कौन है , क्योंकि दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था और अर्जुन कृष्ण से। नतीजा आपके सामने है।
  • मुझे जिंदगी की सच्चाई तब पता चली जब रस्ते में पड़े फूलों ने मुझसे कहा : दूसरों को खुशबू देने वाले अक्सर यूँ ही कुचल दिये जाते हैं।
  • जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है , और बाकि का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
  • आज की दुनियां में झूठ धीरे से भी बोलोगे तो सब सुन लेंगे, और सच्च चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनेगा।
  • यकीन तो सबने झूठ पर ही किया , सच को तो हमेशा साबित करना पड़ता है।
  • लम्बा धागा और लम्बी जुबान हमेशा उलझ जाती है , इसलिए धागे को लपेटकर रखें और जुबान को समेटकर रखें।
  • सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना , बुरे से भी बहुत बुरा है।
  • सबसे ज्यादा गुस्सा उस वक्त आता है , जब कोई खुद गलत होकर भी आपको गलत साबित करने की कोशिश करे।
  • कभी कभी आप बिना कुछ गलत किये भी बुरे बन जाते हैं , क्योंकि जैसा लोग चाहते थे , आप वैसे नहीं करते।
  • अंदर से टूटे हुए लोग चाहे जितना भी मुस्करा ले , उनकी उदासी उनके चेहरे से झलक ही जाती है।
  • परवाह करो चाहे सारा जमाना खिलाफ हो , चलो उस रस्ते पर जो सच्चा और साफ हो।
  • कलयुग है साहब , यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता है , और सच्चे का शिकार किया जाता है।
  • मतलबी लोगों के साथ रहने का मजा ही कुछ और है , थोड़ी तकलीफ जरूर होती है , पर सारी दुनियां के दर्शन उनके अंदर ही हो जाते हैं।
  • उम्र भर साथ कौन निभाता है , कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है।
  • इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया - जिंदगी , चलने का सही संभालने का हुनर तो गया।
  • बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह , जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दे दिया जाये।
  • जल्द मिलने वाली चीजें ज्यादा दिन तक नहीं चलती , जो चीजें ज्यादा दिन तक चलती हैं वे जल्द नहीं मिलती।
  • कभी कभी गुसा मुस्कराहट से ज्यादा खास होता है , क्योंकि मुस्कराहट तो सबके लिए होती है , मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है , जिन्हे हम कभी खोना नहीं चाहते।
  • गलती उसीसे होती है जो मेहनत से काम करता है। निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती है।
  • शिक्षक और सड़क एक जैसे होते हैं , खुद जहां पर हैं वहीं रहते हैं , पर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।
  • गलती कबूल करने में और गुनाह स्वीकार करने में कभी देरी करें , क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाएगी।
  • लोग आपकी बुराई करते हैं और आप दुःखी हो जाते हो , लोग आपकी तारीफ करें तो आप सुखी हो जाते हो। मतलब , आपके सुख दुःख का स्विच लोगों के हाथ में है। कोशिश करें ये स्विच आपके हाथ में रहे।
  • पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए , क्योंकि शाबासी और धोखा हमेशा पीठ से ही मिलता है।
  • सच्चे इंसान को झूठे इंसान से ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।
  • सच को तमीज ही नहीं बात करने की , झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
  • परखो तो कोई अपना नहीं , समझो तो कोई पराया नहीं।
  • कई बार मन करता है हार मन लूँ , लेकिन बाद में याद आया कि, अभी मुझे बहुत से लोगों को गलत साबित करना है।
  • ये वो दौर है जहां मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है।
  • अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना , क्योंकि जो चीज गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती है।
  • आधी जिंदगी हमने गुजार दी पढ़ते पढ़ते और सीखा क्या एक - दूसरे को निचा दिखाना।
  • जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए कि बचे का आत्मविश्वाश बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण देना पड़े।
  • उड़ा देती हैं नीदें कुछ जिम्मेदारियां घर की , रात को जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।
  • उम्मीद हमे कभी भी छोड़कर नहीं जाती , बस हम ही उसे छोड़ देते हैं।
  • दुनिया के सब्बसे मुश्किल कामों में से एक है , समझदार को समझना।
  • अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
  • प्रभु कहते हैं , तू सोने से पहले सबको माफ़ कर , मैं उठने से पहले तुझे माफ़ कर दूंगा।
  • अकेले रहना अच्छा है बजाय उनके साथ रहने के , जिन्हे तुम्हारी कद्र नहीं।
  • चाहे कसूर किसी का भी हो , लेकिन रिश्ते में आँशु हमेशा बेकसूर के ही निकलते हैं।
  • इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
  • बेज्जती का जबाब इतनी इज्जत से दो कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाये।
  • हमारी आँख अक्सर वही लोग खोलते हैं , जिनपर हम आँख बंद करके भरोसा करते हैं।
  • ख्वाहिश चाहे कितनी ही छोटी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।
  • मेरे अपनों ने मुझे धक्का मारा मुझे डुबोने के लिए , फायदा ये हुआ के मैं तैरना सीख गया।
  • हर रोता हुआ लम्हा मुस्कराएगा , सब्र रख दोस्त वक्त अपना भी आएगा।
  • कैसे नादाँ हैं हम , दुःख आता है तो अटक जाते हैं , और सुख आता है तो भटक जाते हैं।
  • उनका साथ दो जिनकी तबियत खराब हो , पर उनका साथ कभी भी दो जिनकी नियत खराब हो।
  • आप जितना कम बोलोगे , दुनियां आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेगी।
  • जो तुम्हें सच में चाहेगा, वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।
  • जलील किया करो किसी फकीर को दोस्त , वो भीख लेने नहीं तुम्हे दुआएं देने आता है।
  • जो इंसान जितना खामोश रहता है , वो अपनी इज्जत को उतना ही महफूज रखता है।
  • डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमजोर है , फिर भी वो उसी डाली पर बैठता है , क्योंकि उसे डाली से ज्यादा अपने पंख पर भरोसा होता है।
  • तीन बातें हमेशा याद रखो - कर्ज , फर्ज और मर्ज।
  • तीन चीजें कभी वापिस नहीं आती , समय, मौत और ग्राहक।


घमंड बता देता है  – कितना पैसा है। 

संस्कार बता देते हैं - परिवार कैसा है।

बोली बता देती है  - इंसान कैसा है। 

बहस बता देती है - ज्ञान कैसा है।

नजरें बता देती है - सूरत कैसी है। 

स्पर्श बता देता है - नीयत कैसी है।

 

परखो तो कोई अपना नहीं , समझो तो कोई पराया नहीं

चेहरे की हंसी से गम को भुला दो , कम बोलो पर सब कुछ बता दो

खुद रूठो पर सबको हंसा दो, यही राज है जिंदगी का, जिओ और जीना सीखा दो।


Thanks for your visit
Please Comment Below



Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Motivational Thoughts Part 1

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers