Featured Posts

Anmol Vachan Part 13 In Hindi

    अनमोल वचन पार्ट - 13 ANMOL VACHAN PART - 13 **************************************  1 दिशा दिखाने वाला सही मिल जाए , तो दीपक का प्रकाश भी सूर्य का काम करता है। 2 चतुर युग चल रहा है , इसलिए यह विचार छोड़ दीजिए कि बिना स्वार्थ के लोग आपसे रिश्ता रखेंगे। 3 कर्म कहता है , जितना गलत आप दूसरों के साथ करोगे , उससे ज्यादा गलत आपके साथ भी होगा। 4 जिस दिन हर एक धर्म पैसे और प्रसाद की जगह फूल चढ़ाने लग जाएंगे , उसी दिन से पुजारी खुद कहेगा कि मंदिर में कोई भगवान नहीं है। 6 झूठे इंसान की ऊंची आवाज सच्चे इंसान को खामोश करा देती है , लेकिन सच्चे इंसान की खामोशी झूठे इंसान की बुनियाद हिला देती है। 7 देने के लिए दान , लेने के लिए ज्ञान , और त्यागने के लिए अभिमान सबसे श्रेष्ठ हैं। 8 ...

हिंदी पहेलियाँ, बूझो तो जाने

 हिंदी पहेलियाँ 

पहेली 1 : एक तरह के दो हैं थाल एक में लोहा एक में दाल।

उत्तर 1 : तराजू

पहेली 2 : हुए गर्जना बम की, फिर सोने सी दमकी , ज्यों कोई फोटो खींची और फलेश गन चमकी।

उत्तर 2 : आशमानी बिजली

पहेली 3 : राजा जी के बाग में मोती गिरे अनेक , रानी गई बीनने बचा रहा एक।

उत्तर 3 : पानी की औंस

पहेली 4 : एक पैर है काली धोती , जाड़े में वो हरदम सोती , गर्मी में वो छाया देती , बर्षा में वो हर दम  रोती।

उत्तर 4 : छतरी

पहेली 5 : डाल डाल पर घूमे इक कला बंजारा , फूल कहे वो मेरा साथी , लोग कहे वो है आवारा।

उत्तर 5 : भंवरा

पहेली 6 : भूरा बदन रेखाएं तीन , खाना कहती हाथ से बीन।

उत्तर 6 : गिलहरी

पहेली 7 : चढ़े नक् पर पकड़े कान , बोलो बचो कौन  शैतान।

उत्तर 7 : ऐनक

पहेली 8 : एक बहादुर कभी डरता , नोटिस देकर हमला करता।

उत्तर 8 : मछर

पहेली 9 : कहलाती वो रात की रानी , आग जले टपकाती पानी।

उत्तर 9 : मोमबत्ती

पहेली 10 : जल में उदगम  जल में वास् , जल बिन रहती सदा उदास , पर नहीं मैं  मछली मानो , कहो  कौन हूँ  मैं  पहचानो।

उत्तर 10 : कमलिनी

पहेली 11 : फूल नहीं पते नहीं फैल रही आकाश , जिस तुर ने दिया आश्रय , उसका किया विनाश।

उत्तर 11 : अगर बेल

पहेली 12 : कल्पित पत्थर एक है , बूझो उसका नाम, लोहे को सोना करे ये है उसका नाम।

उत्तर 12 : पारस पत्थर

पहेली 13 : यहाँ वहाँ हर जगह पर तुम देख पाते , अनुभव करते हो मुझसे ही तुम नवजीवन पाते।

उत्तर 13 : हवा

पहेली 14 : सब सखियों का देखो खेला कमर पकड़कर दिया धकेला।

उत्तर 14 : झूला

पहेली 15 : एक सींग की ऐसी गए , जितना दे उतना ही खाये , खाते खाते गाना गाये , पर पेट उसका भर पाए।

उत्तर 15 : आटा चक्की

पहेली 16 : नदी की लहरों पर मैं इठलाती चलती हूँ , तूफानी लहरों से लड़ती , सबको मंजिल तक पहुंचती।

उत्तर 16 : नाव

पहेली 17 : पानी के संग साथ निभाए , उम्र बढ़े छोटा हो जाये।

उत्तर 17: साबुन

पहेली 18 : हाथ नहीं है पैर नहीं है , द्वार खिड़कियां खोल रही हैं।

उत्तर 18 : हवा

पहेली 19 : सात रंग की एक चटाई आसमान में पड़ी दिखाई।

उत्तर 19 : इन्दर धनुष

पहेली 20 : यहां नहीं वहां नहीं , बिकता है बाजार नहीं , छिलो तो छिले नहीं , फोड़ो तो गुठली नहीं।

उत्तर 20 : बर्षा के ओले

पहेली 21 : थल में पकड़े पैर तुम्हारे , जल में पकडे हाथ , मुर्दा होकर भी रहता जिन्दों के ही साथ।

उत्तर 21 : जूते

पहेली 22 : धरती में पैर छुपता , आश्मान में शीश उठाता , पैरों से ही भोजन खाता , बताओ क्या हूँ मेरे भ्राता।

उत्तर 22 : पेड़

पहेली 23 : आपस में ये मित्र बधे है, चार पड़े है चार खड़े है। इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो।

उत्तर 23 : खाट/चारपाई

पहेली 24 : पांच अक्सर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान

उत्तर 24 : नवजीवन

पहेली 25 : तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो रहू पड़ा, मध्य कटे तो हो जाऊ कड़ा, अंत कटे बनता कप, नहीं समझना इसको गप्प।

उत्तर 25 : कपड़ा

पहेली 26 : मैं अलबेला कारीगर, काटू काली घास, राजा, रंक और सिपाही, सिर झुकाते मेरे पास।

उत्तर 26 : नाई

पहेली 27 : तारों की जो ओढ़ चुनरिया, साँझ ढले आ जाती है, बच्चों, बोलो कौन हैं वो, जो चाँद से मिलवाती है।
उत्तर 27 : रात

पहेली 28 : पंछी एक देखा अलबेला , पंख बिना उड़ रहा अकेला , बांध गले में लम्बी डोर, नाप रहा अंबर का छोर। 
उत्तर 28 : पतंग 

पहेली 29 : एक मीनार में तेरा घर , चार मीनार में पूरा शहर।

उत्तर 29 : ताश की गड्डी

पहेली 30 : हरी थी मन भरी थी , लाख मोती जड़ी थी , राजा जी के द्वार में दुशाला खाड़ी थी।

उत्तर 30 : मक्की

 

हिमाचली पहेलियाँ 



पहेली 1 : हिलक चुलक मिंजो , उचकोड़े जावे तिजो , पयो पावे मेरा , तँ कुछ जाये तेरा।

उत्तर 1 : बेंजा रे मनुआ रा सटक

पहेली 2 : चिड़ी  चाटांग दो फंग इक टंग

उतर 2 : टोरी डा पत

पहेली 3 : बेल खिंजी बनसर नहाया , चिटा कुक्ड कट्टा आया

उत्तर 3 : माखन

पहेली 4 : चार खारिया चार  फेटियाँ , चार  सुरमदानियाँ , चांग तोते बोलदे कल फौजां अनियाँ।

उत्तर 4 : शादी दी बेद

पहेली 5 : दो टाटम टाटे , दो सुकियाँ टाटे , दो झिलमिलदारे , एक मखियाँ मरे

उत्तर 5 : भैंस

पहेली 6 : तरत पटेंजो तरत पटेंजो तिन मुंडियाँ दस पैर चलैंजो।

उत्तर 6 : दो बैल और एक हाली

पहेली 7 : कटोरा बे कटोरा , बेटा  बाप से भी गोरा ।
उत्तर 7 : नारियल 

पहेली 8 : काली गाये कमानंदियाँ खाये , उरे- उरे सदिये परे -परे जाये। 
उत्तर 8 : दराती 


THANKS FOR YOUR VISIT 
PLEASE COMMENT BELOW

Note: Answers to all these riddles are written with white ink. These can be easily seen if the ink is selected black.

टिप्पणियाँ

Breaking News

Popular Post on this Blog

Home Page For Hindi Yaden

Anmol Vachan Part 13 In Hindi

Hindi Shayari Part 16

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

फ़ॉलोअर