Anmol Vachan Part 12 In Hindi

अनमोल वचन पार्ट - 12 ANMOL VACHAN PART - 12 ************************************** 1 जो मनुष्य सबका भला करते हैं , उन्हें ही सबसे अधिक कष्ट का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वास्तव में जो बृक्ष फल देते हैं , उन्हें ही पत्थर की चोट सहनी पड़ती है। 2 साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो , क्योंकि खुशियों के तो दावेदार बहुत हैं। 3 परिस्थिति बदलना जब मुश्किल न हो तो मन की स्थिति बदल लीजिये, सब कुछ अपने आप ही बदल जायेगा। 4 पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर , बस इतना ही है जिंदगी का सफर। 5 जिंदगी के 4 कड़वे सच : 1 ) कभी किसी को संतुष्ट नहीं कर सकते । 2) जिम्मेदारी कभी ख़तम नहीं होगी। 3 ) दूसरों के लिए चाहे कितना भी कर लो कदर नहीं होगी। 4 ) चाह कर भी किसी की जिंदगी नहीं बदल सकते , क्योंकि वो उसके कर्मो का फल है। 6 ...