Featured Posts

Hindi Shayari Part 18

     हिंदी शायरी पार्ट -18 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, हिंदी शायरी पार्ट-18 1 आप बात अपनी मर्जी से करते हो,  और हम भी इतने पागल हैं,  कि आपकी मर्जी का इंतजार करते हैं।  2  तुम तो फिर भी गैर हो,  तुमसे  तो  शिकायत कैसी,  मेरे अपने भी मुझे गैरों की तरह देखते हैं।  3   अकेले तो हम शुरू से ही थे ,  बस  थोड़ा सा वहम हो गया था कि मुझे भी कोई चाहता है।  4  दोस्ती की है, तुमसे बेफिक्र रहो,  नाराजगी हो सकती है पर कभी नफरत नहीं  ।  5 मसला ये नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे, दर्द तो ये है कि हम तुम्हें  भूला नहीं पाएंगे ।  6  कभी न कभी तो एहसास होगा तुम्हें,  के कोई था जो तुम्हें बिना मतलब से चाहता था।  7 मसरूफ हो ...

Anmol Vachan Part 12 In Hindi

  अनमोल वचन पार्ट - 12

ANMOL VACHAN PART - 12

************************************** 

1

जो मनुष्य सबका भला करते हैं , 

उन्हें ही सबसे अधिक कष्ट का सामना करना पड़ता है।  

क्योंकि वास्तव में जो बृक्ष फल देते हैं , 

उन्हें ही पत्थर की चोट सहनी  पड़ती है। 

2

साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो , 
क्योंकि खुशियों के तो दावेदार बहुत हैं। 

3

परिस्थिति बदलना जब मुश्किल न हो तो मन की स्थिति बदल लीजिये, सब कुछ अपने आप ही बदल जायेगा। 

4

पा  लेने की बेचैनी और खो देने का डर , बस  इतना ही है जिंदगी का सफर। 

5

जिंदगी के 4 कड़वे सच : 

1 ) कभी किसी को संतुष्ट नहीं कर सकते ।   

2) जिम्मेदारी कभी ख़तम नहीं होगी।  

3 ) दूसरों के लिए चाहे कितना भी कर  लो कदर नहीं होगी।  

4 ) चाह कर  भी किसी की जिंदगी नहीं बदल सकते , क्योंकि वो उसके कर्मो का फल है।  

6

बड़ा खूबसूरत होता है वो रिश्ता , जहां एक ने कभी  बांधा नहीं , और दूसरे ने कभी छोड़ा नहीं। 

7

तारीखों में धीरे - धीरे व्यतीत हो रहे हम , आज हैं मगर हर क्षण , अतीत हो रहे हम। 

8

कोई तन दुःखी , कोई मन दुःखी , कोई धन बिन रहत उदास , 

थोड़े थोड़े सब दुखी , सुखी प्रभु के दास। 

9

जिंदगी ऐसा सिखा  रही है कि रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं। 

10

एक इच्छा कुछ नहीं बदलती , एक निर्णय कुछ बदलता है , लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है। 

11

पाना आसान है , संभालकर  रखना मुश्किल है। 

12

ख़ुशी के फूल उन्ही के दिलों में खिलते हैं , जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं। 

13

जो इंसान झूठ बोलने की कला जनता हो , वो जिंदगी भर गैरों को खुश रख सकता है , लेकिन अपनों को नहीं। 

14

दान से बड़ा कोई धर्म नहीं , लेकिन दान देते समय पात्र और कुपात्र का विचार करना अति आवश्यक है , गाय घास खाकर भी दूध देती है , सांप दूध पी कर  भी जहर उगलता है। 

15

 रिश्ते और विश्वास दोनों ही मित्र होते हैं , रिश्ते रखो या न रखो , पर विश्वास जरूर बनाये रखना , क्योंकिं जहां विश्वास होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं। 

16

कांच के टुकड़े बनकर रहोगे तो कोई छुएगा भी नहीं , जिस दिन दर्पण  बन जाओगे तो कोई बिना देखे  रहेगा भी नहीं। 

17

 दूरी ही अनादर का एकमात्र उत्तर है, प्रतिक्रिया न करें , बहस न करें , नाटक में न पड़ें , बस अपनी उपस्थिति हटा दें। 

18

 जो आसानी से मिले वो है धोखा , 

जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत , 

जो दिल से मिले वो है प्यार , 

जो नसीब से मिले वो है दोस्त। 

19

 कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना , अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा। 

20

 यदि हार की संभावना न हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं है।

21

 हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन ना करें कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते हैं। 

22

कर्म पर विश्वास करना और खुद पर विश्वास करना ईश्वर पर विश्वास करना होता है ।

23

खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है औधा और पद भी एक दिन खत्म हो जाता है, लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा ही रहता है। 

24

जन्म के समय नाम नहीं होता, मात्र सांस होती है, मृत्यु के समय नाम तो होता है, पर सांस नहीं होती, इन्हीं सांसों और नाम के बीच की यात्रा को ही जीवन कहते हैं।

25

 सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे  शहर में , ज्यादा भीग मत जाना , कहीं गलतफहमियाँ धुल  गई तो , हम बहुत याद आएंगे। 

26

सिर्फ एक गलती की देर है , लोग भूल जायेंगे कि आप पहले कितने अच्छे थे। 

27

 आदमी औरत से रिश्ता बचाते बचाते अपनी कद्र खो बैठता है , और औरत अपनी अकड़ की वजह से आदमी को खो देती है। 

28

 ख़तम हो रही है नादानियाँ मेरी , मैं समझदार बन रहा हूँ , कुछ न मिलने पर कभी रोता  था , अब सब कुछ खोकर हस रहा हूँ। 

29

कभी जरूरत पड़े  तो हमे याद कर  लेना , हमने बात करना छोड़ा है साथ देना नहीं।

30

जिंदगी गुजार  दी हमने औरों को  खुश करते करते , जो खुश हुए वो अपने नहीं थे , और जो अपने थे वो कभी खुस हुए ही नहीं। 

31

 मत ढूंढ मेरा किरदार दुनियां की भीड़ में , वफादार लोग हमेशा तन्हा ही मिलते हैं। 

32

 जीवन में सभी चीजें  एक साथ कभी नहीं मिलती पैसे हैं, तो रिश्ते कम हैं, रिश्ते हैं तो पैसे कम हैं, दोनों हैं तो सेहत काम है, और अगर तीनों हैं तो जीवन काम है।

33

 जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए हैं उसके जिम्मेदार हम नहीं हैं परंतु जिस चरित्र और किरदार के साथ हम विदा होंगे उसके पूरे जिम्मेदार हम स्वयं होंगे।

34

 नीच व्यक्ति से यदि थोड़ी सी भी नाराजगी हो जाए तो वह या तो तुम्हारे भेद  सबको बताना शुरू करेगा, या फिर तुम्हारे दुश्मन के साथ खड़ा हो जाएगा।

35

 स्पष्ट बोलने वाला व्यक्ति इंजेक्शन की तरह होता है, इसमें दर्द थोड़ी देर का होता है, लेकिन फायदा जीवन भर रहता है। 

36

 दुश्मन से भी कहीं ज्यादा खतरनाक होता है वह आपका अपना जो करीब आकर आपके दिल के भेज जान ले और फिर हंस हंस कर दुनिया के सामने बताएं। 

37

 निर्धन गिरे पहाड़ से, कोई न पूछे हाल। धनी को  कांटा लगे, पूछे लोग हजार। 

38

 जिंदगी एक रंग मंच है साहब, किरदार ऐसा निभाओ कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे।

39

 कभी घमंड ना करें क्योंकि सुबह होने तक फूलों को भी नहीं पता होता कि  मंदिर जाना है या अर्थी  पर। 

40

 जिंदगी ऐसे जियो कि परमात्मा को पसंद आ जाओ, क्योंकि दुनिया वालों की पसंद पल भर में बदल जाती है। 


THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW

टिप्पणियाँ

Breaking News

Popular Post on this Blog

Motivational Thoughts Part 5

Hindi Shayari Part 18

Home Page For Hindi Yaden

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

फ़ॉलोअर