Hindi Shayari Part 15

हिंदी शायरी पार्ट -15 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, हिंदी शायरी पार्ट-15 1 किसी ने हमसे पूछा कैसे हो जनाब , हमारा जबाब था , जिंदगी में गम है , गम में दर्द है , दर्द में मजा है और मजे में हम है। 2 तलब ऐसी के तुझे दिलो जान में बसा लूँ , नसीब ऐसा है के तुझे देखना भी नसीब नहीं। 3 बात वफाओं की होती तो कभी न हारते , बात नसीब की थी कुछ कर न सके। 4 तेरी मुहब्बत से ज्यादा तेरी इज्जत अजीज है , तेरे किरदार पे बात आई तो मैं अजनबी बन जाऊंगा। 5 मुझे किसी के बदल जाने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता , हम हर किसी से उम्मीद धोखे की रखते हैं। 6 मेरी चाहतों का मुझे ही नुकसान हो गया , एक शक्श को इतना चाहा के वो मुझसे ही परेशान हो गया। 7 दुआ है हमारी के तेरी जिंदगी में कोई गम न रहे , अगर गम का कारण हम है, तो इस दुनियां में हम न रहें। 8 तुम मेरे सब्र का ...