Anmol Vachan Part 10 In Hindi

अनमोल वचन पार्ट - 10 ANMOL VACHAN PART - 10 ************************************** 1 जिंदगी को जीना आसान नहीं होता , जिंदगी को आसान बनाना पड़ता है , कुछ सब्र करके कुछ बर्दास्त करके और बहुत कुछ नजर अंदाज करके। 2 सच्ची बात बोलने वाला और सही रस्ते पर चलने वाला इंसान हमेशा दुनियां को कड़वा लगता है। 3 जिस इन्सान के साथ शकून मिलता है , उसके साथ वक़्त बहुत कम मिलता है। 4 महान बनने का कोई विद्यालय नहीं होता , आपके कर्म , वाणी , व्यवहार और आचरण आपको महान बनाते हैं। 5 कलयुग का एक ही नियम है , जितना अटूट विश्वास होगा , उतना खौफनाक धोखा होगा। 6 अक्सर इंसान उसी को गलत समझता है जो आपका भला चाहता है और ये गलती करके वो उसे खो देता है। 7 अगर तुम्हारी कदर सिर्फ जरूरत पड़ने पर होती है , तो ऐसे लोग...