Hindi Shayari Part 15

 हिंदी शायरी पार्ट -15

Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari,

हिंदी शायरी पार्ट-15

1

 किसी ने हमसे पूछा कैसे हो जनाब  ,  हमारा जबाब था , 

जिंदगी में गम है , गम में दर्द है , दर्द में मजा है और मजे में हम है।

2

 तलब ऐसी के तुझे दिलो जान में बसा लूँ , 

नसीब ऐसा है के तुझे देखना भी नसीब नहीं।

3

बात वफाओं  की होती तो कभी न हारते , 

बात नसीब की थी कुछ कर  न सके।

4

 तेरी मुहब्बत से ज्यादा तेरी इज्जत अजीज है , 

तेरे किरदार पे बात आई तो मैं अजनबी बन जाऊंगा।  

5

मुझे किसी के बदल जाने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता , 

हम हर किसी से उम्मीद धोखे की रखते हैं।  

6

मेरी चाहतों का मुझे ही नुकसान हो गया , 

एक शक्श को इतना चाहा के वो मुझसे ही परेशान हो गया।

7

 दुआ है हमारी के तेरी जिंदगी में कोई गम न रहे , 

अगर गम का कारण  हम है, तो इस दुनियां में हम न रहें।

8

तुम मेरे सब्र  का अंदाजा भी नहीं लगा सकते , 

मेने उसे भी हंस  कर खो दिया , जिसे रो-रो  कर माँगा था। 

9

तुझे  नजर कभी न आऊं , इतना भी दूर न कर , 

पूरी तरह से बदल जाऊं , इतना भी मजबूर न कर।

10

मैंने दिल से कहा  के हर वक़्त उसे याद मत किया कर , 

दिल ने कहा  के वो तो तेरी हर सांस में है , तू साँस ही मत लिया कर। 

11

 बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई , 

हमसे नाराज हो या किसी और से मुलाकात हो गई।

12

 बस एक मेरी मोहब्बत ही न समझ पाए तुम , 

बाकि मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो।

13

एक तरफा ही सही , प्यार तो है, 

तुझे न सही मुझे तो है।

14

कितने आराम से छोड़ दिया तूने बात करना , 

जैसे सदियों से तुझपे बोझ थे हम। 

15

कौन  कहता है मुहब्बत दोबारा नहीं हो सकती , 

साला जिगर होना चाहिए  फिरसे बर्बाद होने के लिए।

16

किसी की आदत  लगने में वक़्त नहीं लगता , 

मगर आदत में छोड़ने जिंदगी गुजर जाती है।

17

 उसे गरूर है के उसे चाहने वाले बहुत है , 

मुझे सब्र है कि मेरे जैसा एक भी नहीं होगा।

18

झूठों  के बीच, मैं सच बोल बैठा ,  

वो नमक का शहर था , 

और मैं अपने जखम खोल बैठा

19

हस्ता हुआ चेहरा निखारा करेंगे , 

उनकी सभी बातों से किनारा करेंगे ,

उन्हें मिल गया है हमसे बेहतर कोई , 

अब वो कहां  हमसे बात दोबारा करेंगे।

20

गिला नहीं है अब किसी से कोई, 

हमने सब जतन किये तुझे पाने के लिए ,

हम खुद से नफरत करते हैं अब

तुझे इतना चाहने के लिए।

21

 तेरी याद  में खुद को बेकरार करा है , 

हर रोज निगाहों ने इंतज़ार करा है , 

तू इस जन्म में तो मेरे नशीब में नहीं , 

ये जानते हुए भी तुझे प्यार करा है।

22

बहुत बिखरा बहुत टूटा, थपेड़े सह नहीं पाया , 

हवाओं के इशारों पल, मगर मैं बह नहीं पाया , 

अधूरा अनसुना ही रह गया, यूँ प्यार का किस्सा , 

कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया। 

23

वो नहीं मेरा मगर उससे मुहब्बत है तो है , 

ये अगर रश्मो रिवाजों से बगावत है तो है , 

दोस्त बनकर दुश्मनों सा सताता है वो मुझे। 

फिर भी उस पे मरना अपनी फितरत है तो है।

24

 अधूरा ही सही पर हमने तुम्हे पाया तो है , 

लिखने वाले ने लिखा नहीं किश्मत में मगर , 

जिंदगी ने हमें तुमसे मिलाया तो है।

25

 एक खूबसूरत नजर के धोखे में आ गए थे , 

कुछ देर के लिए हम सदमे में आ गए थे , 

तलाश तो उसे किसी और की ही थी , 

हम तो खामखा ही रस्ते में आ गए थे।

26

 बहाने बहाने से हम तेरी बात करते हैं , 

हर वक़्त ख्यालों में आपसे मुलाकात करते हैं , 

इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेती, 

जितनी बार हम आपको याद करते हैं।

27

वक़्त रहते कदर कर  लो हमारी , 

हम जैसा कोई पागल मिलेगा नहीं , 

अगर जाने दिया इस बार तुमने हमें , 

तो  दोबारा तुम्हे ये चेहरा मिलेगा नहीं।

28

 दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल होता है , 

टूट कर  भी मुस्कराना कितना मुश्किल होता है , 

दूर तक चलना किसी के साथ सफर में, 

फिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल होता है।

29

समंदर को क्या गम है बता भी नहीं सकता , 

पानी बनकर आँखों में आ भी नहीं सकता , 

तू छोड़ गया तो इसमें तेरी क्या खता , 

हर कोई मुझसे निभा भी नहीं सकता।

30

 देर तो लगती है पर सब समझ आ जाता है , 

कौन कैसा  है सब नजर आ जाता है , 

दिखावा कब तक यूँ ही करते रहोगे , 

ये वक़्त सब कुछ दिखा जाता है।

31

दस्तक और आवाज तो कानो के लिए है , 

जो रूह को सुनाए दे उसे ख़ामोशी कहते हैं। 

32

मोहब्बत सिखाकर  जुदा  हो गया , 

न सोचा न समझा खफा हो गया , 

दुनियां में किसको हम अपना कहें , 

जो अपना था वही बेवफा हो गया। 

33

My sweetest memory : Your Massages

My biggest sadness : Your Distance

My biggest hope : To see you soon

My biggest wish : To be with you for ever.

34

अपने गम की नुमाइश न कर , 

अपने नशीब की आजमाइश न कर

जो तेरा है वो तेरे पास जरूर  आएगा , 

हर रोज उसे पाने की ख्वाइश कर। 

तक़दीर बदल जाएगी अपने आप ही ऐ इन्सान , 

मुस्कराना सीख ले वजह की तलाश न कर।

35

साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है , फिर लोगों से शिकायत कैसी ।

 जिंदगी में कोई अगर अच्छा लगे तो उसे सिर्फ चाहना।, प्यार मत करना , क्योंकि प्यार ख़त्म हो जाता है पर चाहत कभी ख़तम नहीं होती।

लड़कियां बिना बैकअप के ब्रेकअप नहीं करती। 

अच्छाई कभी बेकार नहीं जाती , और अपनी अच्छाई अपने मुँह से कभी बताई भी नहीं जाती।

जिसके साथ तुमने हमेशा बहुत अच्छा किया है, वो किसी दिन तुम्हें किसी दोराहे पर छोड़कर , तुम्हारे उस अच्छा किये के बदले तुम्हारे साथ बहुत बुरा करके तुमसे दूर चला जायेगा। तुम्हारे मन में बहुत आएगा के उससे शिकायत करो , बहुत मन में आएगा के उससे पूछो के ऐसा मेने क्या किया जो तुम मुझको छोड़कर चले गए। तुम उसके लिए कितने अच्छे थे और तुमने उसके लिए क्या किया , ये एहसास उसे तुम नहीं बल्कि वो लोग करवाएंगे , जिनकी वजह से उसने आपको छोड़ा है। एक दिन उन्ही लोगों का बर्ताव उसे ये एहसास दिलाएगा के तुम उसके लिए क्या थे। मेरी मानो तो उससे कोई शिकायत मत करना , उससे कुछ मत पूछना , उसे चले जाने देना।

 
  

THANKS FOR YOUR VISIT 

PLEASE COMMENT BELOW

Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Hindi Shayari Part 16

Home Page For Hindi Yaden

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers