Anmol Vachan Part 10 In Hindi

  अनमोल वचन पार्ट - 10

ANMOL VACHAN PART - 10

************************************** 

1

जिंदगी को जीना आसान नहीं होता , जिंदगी को आसान बनाना पड़ता है , कुछ सब्र करके कुछ बर्दास्त करके और बहुत कुछ नजर अंदाज करके।

2

सच्ची बात बोलने वाला और सही रस्ते पर चलने वाला इंसान हमेशा दुनियां को कड़वा लगता है। 

3

जिस इन्सान के साथ शकून मिलता है , उसके साथ वक़्त बहुत कम मिलता है।

4

महान बनने का कोई विद्यालय नहीं होता , आपके कर्म , वाणी , व्यवहार और आचरण आपको महान बनाते हैं।

5

कलयुग का एक ही नियम है , जितना अटूट विश्वास होगा , उतना खौफनाक धोखा होगा। 

6

अक्सर इंसान उसी को गलत समझता है जो आपका भला  चाहता है और ये गलती करके वो उसे खो देता है। 

7

अगर तुम्हारी कदर सिर्फ जरूरत पड़ने पर होती है , तो ऐसे लोगों से दूर हो जाओ।  क्योंकि तुम इंसान हो मौका नहीं। 

8

किसी से बदला लेने के लिए अपना समय और दिमाग खराब करें।  खराब फल अपने आप ही पेड़ से गिर जाता है। 

9

किरन चाहे सूर्य की हो या आशा की , जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती है। 

10

श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं , हे पार्थ बहुत कुछ गलत होगा सब कुछ ठीक होने से पहले। 

11

अकेला जीना सीख जाता है उस वक़्त इंसान , जब उसको पता लग जाता है कि इस दुनियां में उसका साथ देने वाला कोई नहीं है। 

12

सही लोग अगर साथ हो तो , बुरे दिन भी अच्छे अच्छे हो जाते हैं। 

13

कृष्णा कहते हैं , अच्छे कर्म करता चल , मैं हर पल तेरा साथ निभाउंगा।  जरूरत पड़ी तो तेरे लिए बांसुरी छोड़ सुदर्शन चक्र भी उठाऊंगा। 

14

चिंता कर्जा और प्रेम कोई करता नहीं , अपने आप हो जाते हैं। 

15

किसी सही इंसान के साथ इतना भी गलत मत करना , कि उसके साथ किये गए धोखे का पछतावा आपको सारी  जिंदगी करना पड़े। 

16

समय और भाग्य कभी भी बदल सकते हैं , लेकिन कर्म हमेशा आपका सच्चा साथी बन कर रहेगा। 

17

सब्र कभी मत खोना , क्योंकि हर बड़ी कामयाबी वक़्त मांगती है। 

18

व्यक्ति की सबसे बड़ी पराजय उस समय हो जाती है , जब स्वयं सही होकर भी गलत लोगों के आगे सर झुका लेता है। 

19

जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है, रिश्ते भी, सपने भी, और कुछ अपने भी। 

20

सबसे खराब समय को झेलने वाला व्यक्ति सबसे अच्छे भविष्य का निर्माण करता है। 

21

अब चुप रहना ही सही लगता है। क्योंकि समझने वाला कोई नहीं है यहां। और जो समझने वाले हैं वो बातों का अलग ही मतलब निकाल  लेते हैं। 

22

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होती , उसके संस्कार होते हैं। 

23

खो देने के बाद ही समझ आता है , कितना कीमती था समय , व्यक्ति और सम्बन्ध।  

24

दूरी ही अनादर का एकमात्र उत्तर है।  प्रतिक्रिया करें , बहस करें , नाटक में पड़ें , बस अपनी उपस्थिति हटा दें। 

25

life में जो भी होता है , वो किसी वजह से होता है , या तो वो आपको कुछ बना कर  जाता है , या फिर सीखा कर। .... 

26

अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ नहीं आते हैं , उन्हें पढ़ना पड़ता है। 

27

सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है , जबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की। दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का जीवन ही सफल जीवन है। 

28

चैन होता है सादगी की राहों में , घर बिक जाते हैं दिखावे में। 

29

बुराई बड़ी हो या छोटी , हमेशा विनाश का कारण बनती है , क्योंकि नाव में छेद चाहे बड़ा हो या छोटा, नाव को डुबो ही देता है। 

30

 गुणों के बल पर ही व्यक्ति सफल हो सकता है , लेकिन विनम्रता और विवेक साथ हो तो वः शिखर तक पहुंच सकते हैं। 

31

इज्जत और परवाह करने वाले लोग जिंदगी में बार बार नहीं मिलते , जब भी मिले , उन्हें खोना मत। 

32

वक़्त बता सकता है , आपके पास कितनी दौलत है , लेकिन दौलत नहीं बता सकती कि आपके पास कितना वक़्त है , इसलिए मन से अमीर रहिये , धन का क्या आता जाता रहता है। 

33

कर्मों का लिखा हर हाल में भुगतना पड़ता है , दुःख बेचने नहीं जा सकते और सुख खरीदे नहीं जा सकते। 

34

जिंदगी का दूसरा नाम परिवर्तन है , अब चाहे परिवर्तन आपमें हो, आपके रिश्तों में हो , आपके काम में हो , या संसार में हो , उसे अपनाना सीखें। 

35

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो , जो तुम्हे खोयेगा वो एक दिन जरूर रोयेगा। 

36

शमशान की राख देखकर मन में एक ख्याल आया। सिर्फ रख होने के लिए , इंसान जिंदगी भर एक दूसरे से कितना जलता है।  

37

चैन है जिंदगी की राहों में , घर बिक जाते हैं दिखावे में। 

38

जिसको आपकी जिंदगी में रहना है , वो रहेगा , कुछ भी आप कर लो वो रहेगा। आप उससे बात करो, मिलो या हर बात पर ना बोल दो वो रहेगा , उसकी बेज्जती कर दो तो भी रहेगा। पर जिसे नहीं रहना है उसे आप चाय की जगह कॉफ़ी भी दे दोगे, वो तो भी चला जायेगा।वो बहाने ढूंढेगा के मुझे किस बात पे जाना है।

39

जो हर वक़्त आपका वक़्त मांगते रहते हैं, लड़ते हैं आपसे आपके वक़्त के लिए और आप उनको टाइम नहीं दे पाते।

एक दिन वो खामोश हो जायेंगे , एक दिन वो आपका वक़्त मांगना छोड़ देंगे , और तब आपको Realize होगा के आपने क्या खो दिया है।

और उसके बाद आप कुछ भी सुधार नहीं पाएंगे , होगा क्या के जो आपसे वक़्त मांग रहा है उसके अंदर सब ख़तम हो चुका होगा। आपके प्रति प्यार अफेक्शन सब कुछ। इसलिए चीजों को वक़्त रहते सुधारो , लोगों को वक़्त रहते समझो , यहां बहुत कम लोग हैं जो आपसे वक़्त मांगने के लिए आपसे ही लड़ेंगे।

40

अकेलेपन व् एकांत में फर्क

 

·       अकेलापन इस संसार में सबसे बड़ी सजा है और एकांत सबसे बड़ा वरदान है।

·       अकेलेपन में छटपटाहट है, एकांत में आराम है।

·       अकेलेपन में घबराहट है और एकांत में शांति।

·       जब तक हमारी नजर बाहर की और है तब तक अकेलापन महसूस करते हैं।

·       जैसे ही नजर भीतर की और मुड़ती है तो, एकांत का अनुभव होने लगता है।

·       ये जीवन और कुछ नहीं वस्तुतः अकेलेपन से एकांत की और एक यात्रा ही है। एकांत एक ऐसी यात्रा है जिसमे

·       रास्ता भी हम है , रही भी हम है और मंजिल भी हम है।





Comments

  1. Anmol vachan for Anmol Zindgi.....awesome.

    ReplyDelete

Post a Comment

Breaking News

Popular Post on this Blog

Hindi Shayari Part 16

Home Page For Hindi Yaden

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers