अनमोल वचन पार्ट - 8 ANMOL VACHAN PART - 8 ************************************** 1 शरीर जल से पवित्र होता है , मन सत्य से , बुद्धि ज्ञान से । 2 परमात्मा कहते हैं, के रात जितनी काली होती है तारे उतने ही चमकते हैं , वैसे ही दुःख जितना गहरा होता है , ईश्वर उतना ही करीब होता है। 3 चतुराई चौपट करे , ज्ञानी गोते खाये , भोले भाले लोगों को नारायण मिल जाएँ। 4 जब किसी इंसान के पास रहकर ख़ुशी न दे पाओ , तो उससे दूर हो जाओ , शायद इसी से वो खुश हो जाये। 5 जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं। उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है। 6 जिस समय से हमारा मन दूसरों के लिए शुभ सोचना आरम्भ कर देता है , शांति उसी समय से हमारे जीवन में शांति प्रवेश कर जाती है। 7 ...