Anmol Vachan Part 9 In Hindi

 अनमोल वचन पार्ट - 9

ANMOL VACHAN PART - 9

************************************** 

1

हर बात दिल से लगाओगे तो रोते  रह जाओगे , जो जैसा है उसके साथ वैसा रहना सीखो। 

2

जन्म देने वाली मां को खुश रखो , नौ दिनों वाली मां अपने आप खुश हो जाएगी। 

3

रानी बनने के लिए खूबसूरती नहीं मर्यादा में रहना पड़ता है , खूबसूरत चेहरे भी अक्सर बाज़ारों में नाचा  करते हैं। 

4

कल मेरा था, आज तुम्हारा है , कल किसी और का होगा, जरा सोच के बताना , वक़्त कब किसका हुआ। 

5

योग्यता कर्म से पैदा होती है , जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है , याद रखना विरासत से गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं। 

6

राजनीती एक ऐसा खेल है जिसे चतुर लोग खेलते हैं और मुर्ख लोग दिन भर उसपर चर्चा करके अपने रिश्ते खराब करते हैं। 

7

अपनी एहमियत कम होते हुए देखो तो , तोड़ देना चाहिए हर वो रिश्ता चाहे कितना भी खास हो।

8

रोता  वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को , वरना  मतलब के रिश्ते रखने वालों की आँखों में शर्म होती है और पानी

9

आखिर ख़तम ही हो गए रिश्ते उन लोगों सेजिनसे मिलकर ये लगा था कि  ये जिंदगी भर साथ देंगे

10

इतने भी अच्छे बनो के लोगों को बुरे लगने लग जाओ ।

11

अब तो तन्हाई में रहने का आदि हो चुका  है ये दिल , बदल गए वो लोग जो सुबह शाम हाल पूछा करते थे ।

12

ख़ुशी देने वाले हमेशा ही अपने नहीं होते , लेकिन  दर्द देने वाला हमेशा कोई अपना ही होता है। 

13

जो लोग एक बार दिल  से उत्तर जाते हैं, उनसे बात करना तो दूर उनको देखने को भी मन नहीं करता 

14

छोड़कर जाने वालों ने इतना तो समझा ही दियाके आने वालों पर भरोसा थोड़ा सोच समझकर ही करना ।

15

अक्सर सस्ते लोग ही हमारी जिंदगी में महंगे महंगे सबक दे जाते हैं ।

16

अच्छा हुआ के मालूम हो गया के हम उनके दिल में नहीं हैं,  बरना हम तो अपना घर भी छोड़ रहे थे उनके दिल में बसने के लिए।

17

एक इन्सान अगर आपको दो बार एक सबक सिखये, तो गलती उसकी नहीं, आपकी है  

18

मैं चार चीजें Accept कर  चूका हूँ :-

1) बुरे वक़्त में कोई साथ नहीं देता

2). प्यार जैसी कोई चीज नहीं होती

3). अपना दुःख अपने तक ही रखना चाहिए

4). पैसा ही सब कुछ है। 

19

परिवार को मालिक बनकर नहीं माली बनकर सम्भालो , क्योंकि जिस बगिया का माली अच्छा होता है वहां हर फूल महकता  है। 

20

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों हों , अपनों के बिना सूनी ही लगती है। 

21

दोस्त , किताब , रास्ता , और सोच गलत हों तो गुमराह कर  देते हैं , और सही हों तो जीवन बना देते हैं। 

22

जिंदगी आइने की तरह है , ये  तभी मुस्कराएगी जब आप मुस्कराएंगे। 

23

मन सभी के पास होता है , पर मनोबल कुछ ही लोगों के पास होता है। 

24

जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है , फिर वो चाहे नींद से हो , अहम से हो या फिर वहम से हो। 

25

किसी भी रिश्ते को यदि टूटने से बचना हो तो कुछ  बातों को , सहना सीखो , नजर अंदाज करना सीखो , खामोश रहना सीखो और अकेले बहना सीखो।

26

यदि रिश्ता जरूरी है तो बात भूल जाओ और अगर  बात जरूरी है तो रिश्ता भूल जाओ। 

27

 मेने दूर नहीं किया किसी को , जिसका दिल भरता गया वो छोड़ता गया। 

28

क्यों बदलूँ मैं  , तुम वही  हो क्या, चलो माना मैं गलत हूँ , तुम सही हो क्या ?

29

जाने लोग इतनी चालाकियां क्यों करते हैं , साथ रहते भी हैं और जलते भी हैं , रिश्ते भी रखते हैं और दुश्मनी भी निभाते हैं , तारीफ भी करते हैं और पीठ पीछे बुराइयां भी करते हैं।

30

 उदय किसी का अचानक नहीं होता , सूरज भी धीरे धीरे निकलता है , धैर्य और तपस्य जिसमें है , वही  संसार को प्रकाशित कर  सकता है। 

31

परेशानियाँ तो हर किसी की जिंदगी में हैं , उदासियाँ चेहरे पर दिखाई दे , ये जरूरी तो नहीं। 

32

आँखों का पानी और दिल की कहानी हर कोई नहीं समझ सकता। 

33

झूठे इंसान की ऊँची आवाज सच्चे इन्सान को खामोश करा देती है , लेकिन सच्चे इंसान की खमोशी झूठे इंसान की बुनियाद हिला देती है। 

34

 

35

 

36

 

37

 

38

 

39

 

40

 

THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOQ


Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Hindi Shayari Part 9

Anmol Vachan Part 4 In Hindi

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers