Featured Posts

Hindi Shayari Part 18

     हिंदी शायरी पार्ट -18 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, हिंदी शायरी पार्ट-18 1 आप बात अपनी मर्जी से करते हो,  और हम भी इतने पागल हैं,  कि आपकी मर्जी का इंतजार करते हैं।  2  तुम तो फिर भी गैर हो,  तुमसे  तो  शिकायत कैसी,  मेरे अपने भी मुझे गैरों की तरह देखते हैं।  3   अकेले तो हम शुरू से ही थे ,  बस  थोड़ा सा वहम हो गया था कि मुझे भी कोई चाहता है।  4  दोस्ती की है, तुमसे बेफिक्र रहो,  नाराजगी हो सकती है पर कभी नफरत नहीं  ।  5 मसला ये नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे, दर्द तो ये है कि हम तुम्हें  भूला नहीं पाएंगे ।  6  कभी न कभी तो एहसास होगा तुम्हें,  के कोई था जो तुम्हें बिना मतलब से चाहता था।  7 मसरूफ हो ...

Anmol Vachan Part 8 In Hindi

 अनमोल वचन पार्ट - 8

ANMOL VACHAN PART - 8

************************************** 

1

शरीर जल से पवित्र होता है , मन सत्य से , बुद्धि ज्ञान से 

2

परमात्मा कहते हैं, के रात जितनी काली होती है तारे उतने ही चमकते हैंवैसे ही दुःख जितना गहरा होता है, ईश्वर उतना ही करीब होता है।

3

चतुराई चौपट करे , ज्ञानी गोते खाये , भोले भाले  लोगों को नारायण मिल जाएँ।

4

जब किसी इंसान के पास रहकर ख़ुशी दे पाओ , तो उससे दूर हो जाओ , शायद इसी से वो खुश हो जाये।

5

जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं। उनके पास हर चीज किसी किसी तरीके  से पहुंच जाती है।

6

जिस समय से हमारा मन दूसरों के लिए शुभ सोचना आरम्भ कर देता है , शांति उसी समय से हमारे जीवन में शांति प्रवेश कर जाती है।

7

आत्मा , महात्मा और परमात्मा , ये तीनो ही शब्द माँ के बिना अधूरे हैं।

8

विश्वास रखो के जो था वो अच्छा था , जो है बेहतर है , जो होगा वह बेहतरीन होगा।

9

गुसे के वक़्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने से जिंदगी आसान हो जाती है।

10

आप खुश हो ये अच्छी बात है और आपकी वजह से कोई खुश है ये सबसे अच्छ बात है।

11

कर्म कहता हैं, आपके जीवन में एक समय ऐसा आएगा , जब कुछ लोग पछतायेंगे कि , उन्होंने आपके साथ गलत क्यों किया था।

12

जीवन में एक साथ सभी चीजें कभी भी नहीं मिलती , पैसे हैं तो रिश्ते कम है , रिश्ते है तो पैसे कम है , दोनों हैं तो सेहत कम है, यदि तीनों हैं तो जीवन काम है।

13

सब समय का खेल है , जितने भी प्लानिंग कर लीजिये, होता वही है जो समय चाहता है।

14

उम्र थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती , अगर जिद हो जितने की तो , परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती।

15

एक दूजे की कमियां निकलने की बजाए , एक दूजे को समझने की कोशिश कीजिये , रिश्ता मजबूत हो जायेगा।

16

भावुक लोग संबंधों को संभालते हैं , प्रेक्टिकल लोग संबंधों का फायदा उठाते हैं , और प्रोफेशनल लोग फायदा देख कर ही सम्बन्ध बनाते हैं।

17

ना घमंड में रहो ना गुरुर में रहो , बस जिनसे विचार नहीं मिलते , उनसे दूर रहो।

18

लाइफ एक गेम है , ये आप पर डिपेंड करता है के आपको क्या बनना है खिलाडी या खिलौना।

19

ख़ामोशी से बनाते रो पहचान अपनी , हवाएं खुद तुम्हारा नाम गुनगुनायगी।

20

प्रेम के विरोध में सारा संसार है, और प्रेम  का भूखा भी सारा संसार है।

21

प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर  से करो , क्योंकि ये दोनों ही कभी धोखा नहीं देते।

22

तीर्थों में सर्वश्रेष्ठ तीर्थ , आपका ह्रदय है यह जितना निर्मल और निष्पाप होगा , सरे तीर्थ उतने ही आपके पास होंगे।

23

अपनी अकड़ को हमेशा अपनी जेब में रखना चाहिए , लोग भाव में झुकते हैं तव में नहीं।

24

जिंदगी में कितने भी आगे निकल जाएँ , फिर भी सैंकड़ो लोगों से पीछे ही रहेंगे , जिंदगी में कितने भी पीछे रह जाएँ , फिर भी सैंकड़ों लोगों से आगे ही होंगे। अपनी जगह का लुप्तह उठाएँ , आगे पीछे तो दुनियां में चलता ही रहेगा।

25

दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो , तो वही सेवा है , बाकि सब दिखावा है।

26

बनावट , सजावट और दिखावट इन्हीं तीन चीजों के कारन आई है लोगों में गिरावट।

27

दुनियां में सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है , और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है।

28

वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं, जिनमे हक़ हो शक हो , कोई अपना हों , कोई पराया हो , कोई दूर हो , कोई पास हो , जात हो जज्बात हो , सिर्फ अपने पन का एहसास हो।

29

जहां दया है वहां धर्म है
जहां लोभ है वहां पाप है
जहां क्रोध है वहां नाश है
जहां क्षमा है वहां भगवान है।

30

ताक़तवर होकर भी झुक जाना श्रेष्ठ गुण है , और श्रेष्ठ होकर भी साधारण रहना सर्वश्रेष्ठ गुण है।

31

जो व्यक्ति हमेशा सच बोलता है , उसके गले में स्थित विशुद्ध चक्र एक्टिव हो जाता है। फिर उसकी बोली हुए बात और भविष्यवाणियां सत्य होने लगती हैं।

32

परिवार में यदि छोटी मोटी बातों को बड़ा बनाओगे तो आपका बड़ा परिवार छोटा होता जायेगा।

33

उम्र बिना रुके सफर कर रही है और हम ख्वाइशें लेकर वहीं खड़े हैं।

34

अपना वो होता है जिसके साथ बातें खुलकर की जा सके कि संभल कर।

35

कुछ मिलने पर अहंकार मत करना , क्योंकि देने वाला और लेने वाला एक ही है।

36

सुख में सौ मिले दुःख में मिले एक , साथ कस्ट में जो रहे , साथी वही है नेक।

37

उम्र थका नहीं सकती , ठोकरें गिरा नहीं सकती , अगर जिद हो जीतने  की तो परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती।

38

 इस जीवन के कमाए पैसे अगले जन्म में काम नहीं आते , लेकिन इस जन्म का कमाया पुण्य जन्मो जन्म काम आता है। 

39

 कृष्ण कहते हैं , तू अच्छे कर्म करता चल , में हर पल तेरा साथ निभाउंगा , जरूरत पड़ी, तो तेरे लिए बांसुरी छोड़ सुदर्शन चक्र भी उठाऊंगा। 

40

 जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं। अक्सर वही रिश्ते लाजबाब होते हैं जो एहसानों से नहीं एहसासों से चलते हैं।  


THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOQ

टिप्पणियाँ

Breaking News

Popular Post on this Blog

Motivational Thoughts Part 5

Hindi Shayari Part 18

Home Page For Hindi Yaden

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

फ़ॉलोअर