Bachon Ke Liye Jaruri Baten

BACHON KE LIYE JARURI बच्चों के लिए जरूरी किताबें ( कविता) जग का जगत को ज्ञान कराती है किताबें। हैवान को इन्सान बनाती है किताबें। धरती से स्वर्ग तक जाती हैं किताबें। हर जन्म में साथ निभाती है किताबें। सारे जहां की सैर कराती है किताबें। दुःख , दर्द , और गम दूर कराती है किताबें। इस लोक को धनवान बनाती है किताबें। उस लोक को आसान बनाती है किताबें। भगवन का पैगाम सुनाती है किताबें। जिंदगी का पथ दिखाती है किताबें। हर पथिक को मंजिल तक पहुंचाती है किताबें। अच्छे बच्चों को इन्ही कारणों से भाती है किताबें। जिद्दी ब...