Featured Posts

Anmol Vachan Part 18 In Hindi

      अनमोल वचन पार्ट - 18 Best motivational and inspirational thoughts in hindi language. Useful thoughts for constructing charactor of growing students.  ANMOL VACHAN PART - 18 **************************************  1   परिवार से बढ़कर कोई धन नहीं , पिता से बढ़कर कोई सलाहकार नहीं , भाई  से बढ़कर कोई भागीदार नहीं , माँ से बढ़कर कोई दुनियां नहीं , पत्नी से बढ़कर कोई दोस्त नहीं , बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।  2   इच्छाएं पूरी न हो तो क्रोध बढ़ता है , और इच्छाएं पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिए जीवन की हर परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठ्ता है। मानव चाहे कितनी भी बनावट कर ले पर अँधेरे में छाया , बुढ़ापे में काया और अंत समय में माया साथ नहीं देती। 3   ताकत और पैसा जिंदगी के फल हैं। परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं। हम फल के बिना जिन्दा रह सकते हैं पर जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते। 4   आत्मा तो हमेशा से ही जानती है कि सही क्या है और गलत क्...

Hindi Shayari Part 19

हिंदी शायरी पार्ट -19

Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari,


हिंदी शायरी पार्ट -19


1

कदर और वक़्त दोनों कमल की चीजें हैं ,

जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता ,

और जिसको वक़्त दो वो कदर नहीं करता।

2

एक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ यूँ ख़तम हो गया , 

वो नजरअंदाज करते रहे और हम दूर हो गए। 

3

देखकर आपकी मुश्कान हम होश गंवा बैठे

होश में आने ही वाले थे की आप फिर मुस्करा बैठे। 

4

रिश्तों में जबरदस्ती अच्छी नहीं होती , 

जिसको जहां सुकून मिले , 

उसे वहां छोड़ देना चाहिए। 

5

 कुछ इंतजार ऐसे भी होते हैं , 

जिसमे शाम नहीं पूरी उम्र गुजर जाती हैं। 

6

 नाराजगी फ़ोन तक ही रहने देना

कभी अचानक मिल जाऊँ तो मुस्करा देना। 

7

 भरोसा टूटा  तो जिंदगी का मतलब ही बदल गया , 

अब हर चेहरे में धोखा नजर आता है। 

8

 लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार बात करते हैं , 

और हम भ्र्म में रहते हैं कि वे हमे पसंद करते हैं। 

9

 पहली मोहब्बत हमेशा सही वक़्त पर गलत शक्स से होती है , 

और दूसरी मोहब्बत हमेशा सही शक्स से गलत वक़्त पर हो जाती है।

10

 कुछ रिश्ते इतने प्यारे हो जाते हैं

कि एक दूसरे को याद दोनों करेंगे

लेकिन बात नहीं करेंगे। 

11

 हम दोनों ही नाकाम रहे इस इश्क़ के सफर में , 

वो मुझे चाह न सकी , और मैं उसे भुला न सका।

12

 भरोसा टूटा तो जिंदगी का मतलब ही बदल गया , 

अब हर चेहरे में  धोखा नजर आता है। 

13

 बिछुड़ते वक़्त मेरे सरे एब गिनाये उसने , 

सोचता हूँ जब मिला था , तब कोनसा हुनर था मुझमे। 

14

 कभी-कभी छोड़ देना भी बेहतर होता है

जैसे वो  सवाल जिसका कोई जवाब न हो

वो हाथ जो वक्त पर साथ न दे

वो  रिश्ता जो कदर न करें

वो  प्यार जो सिर्फ मतलब के लिए जुड़ा  हो। 

15

 दिल से उतर जाते हैं लोग

बहुत दिन दिल में रह जाने के बाद

कि मैं खुद से  भी खफा हूं

एक तुझे दिल लगाने के बाद। 

16

 जरूरत  से ज्यादा बातचीत

जरूरत  से ज्यादा लगाव,  

जरूरत  से ज्यादा उम्मीद

और जरूरत से ज्यादा भरोसा

अंत में इंसान को जरूरत  से ज्यादा कष्ट देता है। 

17

 वजह पूछोगे तो जिंदगी निकल जाएगी , 

अच्छे लगते हो बस इतना काफी है। 

18

 हम इश्क़ से नहीं हारे , हम उस इंसान से हार गए

जो हमे जनता थाफिर भी समझा नहीं। 

19

 अकेले जीना सीख जाता है इंसान , 

जब उसे पता चल जाता है कि साथ देने वाला कोई नहीं है। 

20

 मत कर तमनना किसी  को पाने की , 

बड़ी बेदर्द निगाहे है जमाने की , 

तू खुद को बना काबिल इतना

कि तमनना करे लोग तुझे पाने की। 

21

एक रात एक बात लिखूंगा , 

खुद को दाग़ , तुझे साफ लिखूंगा। 

हकीकत में तू कभी  मिलेगी  नहीं , 

एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा। 


आप लिखना चाहे तो पूरी दास्तां लिखना... 

हर दर्दहर एहसास वहां लिखना.....

मैं न सही आपके पास हकीकत में अगर..... 

आप ख्वाबों में ही सहीमुझे  अपना जहाँ लिखना

22

  जो मिल न सकाउसका इंतजार क्यों है , 

जो मिल रहा है उससे इंकार क्यों है , 

बड़ा मुश्किल हैसमझना खुदको , 

जिसे फ़िक्र ही नहीं हमारी , उससे इतना प्यार क्यों है। 

23

तमाशा देखने का मजा तब आता है , 

जब महौल  अपने खिलाफ हो

और अपने किसी और के साथ हो। 

24

 कोशिश करो के दोगले लोगों से रिश्ता गहरा न हो , 

ये दिखावे का प्यार करते हैं , 

और अपने राज थोड़ा संभलकर बताना मेरे दोस्त,  

ये नाराज होने पर सीधा इज्जत पर वार करते हैं। 

25

  किसी के मीठे बोल है

तो किसी की नियत में झोल है , 

साहेब  ये दुनिया गोल है , 

यहां सबके डबल रोल है।

26

 किसी ने थोड़ा सा अपना वक्त दिया था मुझे ,

मैंने आज तक उसे इश्क समझ कर संभाल रखा है।

 

आपके साथ बिताए वो कुछ पल नहीं भूले,

वो छोटी-सी बातेंवो हल्के से झगड़े नहीं भूले,

कहते हो आप, बस थोड़ा वक्त दिया था,

पर आपके  बिना वो वक्त फिर कभी किसी को नहीं दिया था

27

वफादारी पे देदी जानपर गद्दारी नहीं आई , 

हमारे खून में अभी ये बीमारी नहीं आई , 

खुदा का शुक्रशोहबत का असर होता नहीं हम पर , 

अदाकारों में रहकर भीअदाकारी नहीं आई। 

28

कोई दिल के आस पास था , पर मेरा दिल न था , 

सफर में जो साथ थावो मेरा हमसफ़र न था। 

29

 जिसको भी तुम दोगे  सहारा

बनेगा दुश्मन वही तुम्हारा , 

जिसको रह दिखाओगे तुम , 

चोट उसी से खाओगे तुम। 

30

 पत्थर की ये दुनिया , जज्बात नहीं समझती , 

दिल में क्या हैवो ये बात नहीं समझती , 

तन्हा वो चाँद भी हैसितारों के बीच , 

लेकिन चाँद का दर्दबेवफा रात  नहीं समझती। 

31

 मुँह नहीं रुकते लोगों के , 

दूसरों को गलत खुद को सही बताने में  , 

दिल से कौन निभाता है आजकल , 

सब लगे  पड़े हैं एक दूजे का फायदा उठाने में। 

32

 दुःख इस बात का नहीं कि  कुछ लोग कुत्ते निकले , 

दुःख इस बात का है , 

कि कुत्ते होकर भी वफादार नहीं निकले। 

33

चोर को खांसी और संत को दासीमुसीबत में डाल  देती है , 

प्यार देने से बेटा  बिगड़ेभेद देने से नारी , 

लोभ देने से नौकर बिगड़ेधोखा देने से यारी। 

गुण मिले तो गुरु बनाओ , चित मिले तो चेला , 

मन मिले तो मित्र बनाओबरना रहो अकेला। 

34

तरक्की की फसल हम भी काट लेते , 

यदि थोड़े से तलवे हम भी चाट लेते , 

मेरे लहजे में जी हजूर न था , 

इसके सिवा  मेरा कोई कसूर न था , 

पल भर  के लिए भी यदि मैं  बेज़मीर हो जाती  , 

तो यकीन मानिये मैं कब की अमीर हो जाती। 

35

 कुछ रिश्ते किराये के मकान जैसे होते हैं , कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते। 

यदि मन में बैर है तो मंदिरगुरुद्वारा जाना सिर्फ एक सैर है।  

तेरे बदलने  का दुःख नहीं मुझको , मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ। 

सफर तेरे साथ बहुत छोटा रहा , मगर उम्र भर के लिए यादगार बन गया। 

कोई हमारा भी था , अभी कुछ दिन पहले की बात है। 

बिछड़ने की जल्दी उन्हें थी , और सरे इल्जाम हम पे  लगा गए। 

जो आनंद शांत रहने में हैवो शिकायत करने में नहीं। 

अच्छे लोग बहुत सस्ते होते हैं , बस मीठा बोलो  और खरीद लो। 

जीने  का रहस्य , रिश्ते सबसे रखो, पर उम्मीद किसी से नहीं। 



Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Hindi Shayari Part 20

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers