Featured Posts

Hindi Shayari Part 18

     हिंदी शायरी पार्ट -18 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, हिंदी शायरी पार्ट-18 1 आप बात अपनी मर्जी से करते हो,  और हम भी इतने पागल हैं,  कि आपकी मर्जी का इंतजार करते हैं।  2  तुम तो फिर भी गैर हो,  तुमसे  तो  शिकायत कैसी,  मेरे अपने भी मुझे गैरों की तरह देखते हैं।  3   अकेले तो हम शुरू से ही थे ,  बस  थोड़ा सा वहम हो गया था कि मुझे भी कोई चाहता है।  4  दोस्ती की है, तुमसे बेफिक्र रहो,  नाराजगी हो सकती है पर कभी नफरत नहीं  ।  5 मसला ये नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे, दर्द तो ये है कि हम तुम्हें  भूला नहीं पाएंगे ।  6  कभी न कभी तो एहसास होगा तुम्हें,  के कोई था जो तुम्हें बिना मतलब से चाहता था।  7 मसरूफ हो ...

Anmol Vachan Part 14 In Hindi

  अनमोल वचन पार्ट - 14

ANMOL VACHAN PART - 14

************************************** 

1

बहुत फर्क होता है, जरूरी और जरूरत में , कभी कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं जरूरी नहीं। 

2

 जीवन किसी से बंधा नहीं होता, बंधी होती है सिर्फ भावनाएं। 

3

 जिसे जीतने की इच्छा होती हैवही जीवन में सफल होता है।

4

उम्मीदें दर्द दे रही थी , मैंने रखना ही छोड़ दिया। 

6

खुद पर विश्वास रखो, आप कुछ भी कर सकते हैं।

7

उम्र थका नहीं सकती , ठोकरें गिरा नहीं सकती , अगर जिद हो जीतने की तो परिस्थितियाँ भी हरा नहीं सकती। 

8

 बड़ा सोचोजल्दी सोचो और आगे की सोचो – सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

9

 याद आना और याद करना दोनों अलग-अलग बातें हैं हम याद उन्हें  करते हैं जो हमारे अपने होते हैं, और  हम याद उन्हें आते हैं जो हमें अपना समझते हैं। 

10

 सपनों को हकीकत में बदलने से पहले सपने देखना जरूरी है।

11

 कौन कहता है कि  बड़ी गाड़ियों में ही सफर अच्छा होता है. सच्चे रिश्ते और अच्छे मित्र साथ हों तो जिंदगी पैदल भी मजेदार होती है। 

12

 हर दिन एक नया मौका है – खुद को बेहतर बनाने का।

13

 लोग भले ही पहचानते नाम से हैं , लेकिन याद  तो स्वभाव से ही रखते हैं। 

14

 समय से कीमती कुछ भी नहीं – इसे व्यर्थ  जाने दें।

15

 मन होना चाहिए किसी को याद करने के लिए, वक्त तो अपने आप मिल ही जाता है। 

16

 खुद को बदलोदुनिया खुद--खुद बदल जाएगी।

17

 मुमकिन नहीं हर वक्त मेहरबां रहे,  जिंदगी के कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते हैं। 

18

 ज्ञान ही शक्ति हैलेकिन सही दिशा में प्रयोग किया गया ज्ञान ही सफलता देता है।

19

 दुनियाँ वो किताब है जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती , लेकिन समय वो अध्यापक है जो सबकुछ सीखा देता है। 

20

 अगर कुछ करने की चाह होतो रास्ते खुद बन जाते हैं।

21

 तारीफ करने वाला तुम्हारी स्थिति देखता है , और चिंता करने  वाला तुम्हारी परिस्थिति देखता है। 

22

 महाकाल कहते हैं कर्म अच्छे किया करो , पूजा तो मेरी रावण भी करता था। 

23

 सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते , सिवाए वक़्त और इज्जत के । 

24

 दिलों में वही बसते हैं, जिनके मन साफ हों, क्योंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है, जिस धागे में कोई गांठ न हो। 

25

 आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें  जरूर बदल सकते हैं, और यह तय है जब आपकी आदतें  बदलेगी तो आपका भविष्य अपने आप बदल जायेगा। 

26

 अपनी अच्छाई साबित मत कीजिए, अगर आपके किरदार में दम होगा तो वक्त खुद आपकी कीमत लोगों को बता देगा। 

27

अपना वजूद ऐसा बनाओ कि  कोई आपको छोड़ तो सके पर भुला  न सके। 

28

अगर किसी के कहने से इंसान अच्छा या बुरा बनने लगे तो ये  दुनिया कब की स्वर्ग या नर्क  बन गई होती, इसलिए इस बात की परवाह मत करो कि कौन क्या कहता है, बल्कि बस वही करो जो अच्छा और सच्चा है। 

29

अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है, शब्दों में नहीं।  और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है, हृदय में नहीं।  बस यही अटूट प्रेम की परिभाषा है। 

30

 स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है। 

31

बुराई करने वालों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वह आपकी अनुपस्थिति में आपके  नाम को चर्चा में रखते हैं। 

32

 हृदय से अच्छे लोग बुदिमान होने के बाद भी धोखा खा जाते हैं , क्योंकि , वो दूसरों को भी हृदय से अच्छे होने का विश्वास कर  बैठते हैं। 

33

  महत्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता है , कोई एक पल में दिल जीत लेता है , तो कोई जिंदगी भर साथ रहकर भी नहीं जीत पाता। 

34

 सृस्टि के बदलने से नहीं , द्रिष्टि के बदलने से जिंदगी आनंदमय होती है। 

35

 जिंदगी में एक अच्छा मित्र होना भी जरूरी है , क्योंकि जब दुनियाँ नहीं सुनती तो वो बैठकर सुनता है। 

36

 जो कदर नहीं करते लोग उनके लिए रोते  हैं , और जो कदर करते हैं लोग उनको रुलाते हैं। 

37

 जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं , ये सिर्फ दो शक्स ही जानते हैं , परमात्मा और अंतरात्मा। 

38

 जिंदगी को खुश रहकर जिओ , क्योंकि हर शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता , आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है। 

39

 पता नहीं कौन  सी गणित होती है रिश्तों में , किसी के लिए कुछ भी कर  लो आखिर में सब शून्य हो जाता है। 

40

 मौसम को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं , और जीवन को जो महका दे उसे मित्र कहते हैं। 


THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW

टिप्पणियाँ

Breaking News

Popular Post on this Blog

Motivational Thoughts Part 5

Hindi Shayari Part 18

Home Page For Hindi Yaden

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

फ़ॉलोअर