Featured Posts

Hindi Shayari Part 18

     हिंदी शायरी पार्ट -18 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, हिंदी शायरी पार्ट-18 1 आप बात अपनी मर्जी से करते हो,  और हम भी इतने पागल हैं,  कि आपकी मर्जी का इंतजार करते हैं।  2  तुम तो फिर भी गैर हो,  तुमसे  तो  शिकायत कैसी,  मेरे अपने भी मुझे गैरों की तरह देखते हैं।  3   अकेले तो हम शुरू से ही थे ,  बस  थोड़ा सा वहम हो गया था कि मुझे भी कोई चाहता है।  4  दोस्ती की है, तुमसे बेफिक्र रहो,  नाराजगी हो सकती है पर कभी नफरत नहीं  ।  5 मसला ये नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे, दर्द तो ये है कि हम तुम्हें  भूला नहीं पाएंगे ।  6  कभी न कभी तो एहसास होगा तुम्हें,  के कोई था जो तुम्हें बिना मतलब से चाहता था।  7 मसरूफ हो ...

Anmol Vachan Part 11 In Hindi

   अनमोल वचन पार्ट - 11

ANMOL VACHAN PART - 11

************************************** 

1

 बुराई छोटी हो या बड़ी हमेशा विनाश का कारण  बनती है , क्योंकि नाव  में छेद  छोटा हो या बड़ा हो, नाव को डुबो ही देता है।

2

 गुणों के बल पर ही व्यक्ति सफल हो सकता है , लेकिन विनम्रता और विवेक साथ हो तो वह  शिखर तक पहुंच सकता है।

3

 मतलब की दुनियाँ में कौन किसी का  होता है , जिसपर भरोसा करो वही धोखा देता है।

4

 कितने अनमोल होते हैं ये अपनों के रिश्ते, कोई याद ना भी करे तो भी इंतजार रहता है।  

5

लकीरें मामूली नहीं होती हैं , ये माथे पर चिंता , हथेली पर तक़दीर , जमीन पर बंटवारा , और रिश्तों में दरार कर  देती हैं।  

6

 ईश्वर  में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है। 

7

 दुनियां का नियम है , जब तक पैसा है, तब तक How are you  और जब पैसा ख़तम तो Who are you.

8

हक़दार बदल दिए जाते हैं , किरदार बदल दिए जाते हैं , ये दुनियां है साहब , यहां मन्नत पूरी न हो तो रिश्ते तो क्या भगवन तक बदल दिए जाते हैं। 

9

 लाखों की गाड़ी एक चाबी और ब्रेक पर निर्भर करती है।  करोड़ों का घर ताले  और चाबी पर निर्भर करता है। इसी तरह हमारा व्यक्तित्व भी हमारी सोच , संस्कार और स्वभाव पर निर्भर करता है। 

10

 जरूरी नहीं अच्छी बातें करने वाला हर आदमी अच्छा हो , आज कल साजिस रचने वाले भी बहुत मीठा बोलते हैं। 

11

 मैं वो समझदार हूँ जिसे पता है किसने मुझे कब और कितना बेवकूफ बनाया। 

12

 मिलकर बैठे हैं महफ़िल में जुगनू सरे , मुद्दा है सूरज को कैसे हटाएँ। 

13

 हमारी गलतियां तो मशहूर है जमाने में , फ़िक्र तो वो करे जिनके गुनाह पर्दे में है। 

14

 झूठ कहते हैं लोग कि संगत  का हो जाता है असर , काँटों को आज तक महकने का सलीका नहीं आया। 

15

 अगर आप राजनीती में रूचि नहीं लेंगे तो , आप उन लोगों द्वारा शासित होंगे जो आपसे कम योग्य हैं। 

16

 किसी ने पूछा कुछ लोग आपको पसंद क्यों नहीं करते , मैने हंसकर जबाब दिया , इंसान हूँ पैसा नहीं , जो सबको पसंद आऊंगा। 

17

 जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी तुम पर गुस्सा करना छोड़ दे तब समझ लेना कि तुम उस इंसान को खो चुके हो। 

18

 मुझे समझने के लिए दिल चाहिए, और आप ठहरे दिमाग वाले। 

19

  कहाँ मिलता है कोई समझने वाला, जो भी आता है समझा के चला जाता है।

20

 सारे  फ़रिश्ते मुझे ही मिले हैं जिंदगी में , कोई गलती करता ही नहीं मेरे सिवा। 

21

  गलती मानने  के लिए बहादुर होना पड़ता है और बहस करने के लिए बत्तमीज। 

22

  स्वार्थ और बिना मुलाकात के प्रतिदिन याद  करने वाले भी सौभाग्य से मिलते हैं। 

23

  हम अपना समय वहां  गवा बैठे , जहां हमारी कोई कीमत न थी। 

24

 बहुत दूर निकल गई  थी पतंग मेरी , मुझे धागा तोडना ही ठीक लगा , समेटता तो और उलझ जाता।

25

 आपकी हार  उसी दिन निश्चित हो जाती है , जिस दिन आप जीतने का प्रयास करना बंद कर  देते हो।

26

 मुलाकात चाहे जब भी हो , पर अपनेपन का एहसास हमेशा होना चाहिए।

27

 बिखरे हुए थे हम सूखे पत्तों की तरह , किसी ने समेटा तो भी जलाने के लिए। 

28

 हम टूटे हुए दिलों को जोड़ने में माहिर थे , जब अपना दिल टूटा  तो हुनर ही भूल गए। 

29

मेरी लाइफ की तीन गलतियां , 

  • हर किसी पर जल्दी भरोसा किया।  
  • हर किसी की खुद से ज्यादा परवाह की।  
  • कभी किसी को धोखा नहीं दिया। 

30

 किसी ने मुझसे पूछा कि दर्द की कीमत क्या है  ? मैंने कहा , मुझे नहीं पता , मुझे लोग फ्री में दे जाते हैं। 

31

कुछ  लोगों के चक्र में हमारी दुनियां उजड़  गई , और वो कहते हैं के तुमने हमारे लिए किया ही क्या है 

32

अपनों के साथ गेम न खेला करो , गलती से जीत गए तो बहुत कुछ हार  जाओगे। 

33

 बहुत शौक  था मुझे सब को खुश रखने का , होश तब आया जब खुद को जरूरत के वक़्त अकेला पाया।

34

 आज आँशु  भी हमसे पूछ बैठे , तुम मुझे बार बार क्यों गिराते  हो , मैंने कहा याद किसी और को करते हैं , और चले तुम आते हो। 

35

जिंदगी एक जंगल है , जीना चाहते हो तो लड़ना सीखो , बचना नहीं। 

36

सदैव अकेले खड़े होने का साहस  रखिये , दुनियां ज्ञान देती है साथ नहीं 

37

हम चाहकर भी अपने प्रति लोगों की धरना नहीं बदल सकते , इसलिए सकून  से अपनी जिंदगी जियें और खुश रहें। 

38

खुश  वो हैं जो अपना मूल्यांकन करते हैं , दुखी वो हैं जो दूसरों का मूल्यांकन करते हैं। 

जिंदगी के सफर में अक्सर ऐसा होता है , मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।

39

 सहयोग एक ऐसा तोहफा है जो देने में भी अच्छा लगता है और यदि मिल जाये तो भी अच्छा लगता है। 

40

शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते हैं, और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर  जाते हैं । 
दर्द तो सबकी जिंदगी में होते हैं, फर्क सिर्फ इतना है के कोई रो कर बता देता है और कोई हसकर छुपा लेता है। 


THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW

टिप्पणियाँ

Breaking News

Popular Post on this Blog

Motivational Thoughts Part 5

Hindi Shayari Part 18

Home Page For Hindi Yaden

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

फ़ॉलोअर