Hindi Shayari Part 9

हिंदी शायरी पार्ट - 9

Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, motivational hindi shayari


हिंदी शायरी पार्ट - 9

1

हम इतने हारे के दुनियाँ वालों ने हमें हराना ही छोड़ दिया ,

जहां दिलवालों ने बनाया प्यार का आशियाँ हमने वहां जाना छोड़ दिया।

2

हमने चाहा था आपको पर आपने चाहा किसी और को ,

खुदा करे के जिसे आप चाहो वो चाहे किसी और को।

3

शमा बुझ गई तो महफ़िल में रंग आया ,

जीवन बीत गया तो जीने का ढंग आया।

4

डाली डाली पे लोगों ने नजर डाली,

इक डाली ने मेरी भी तबीयत खुश कर डाली,

पर जिस डाली पर मेने नजर डाली ,

वह डाली ही कुछ लोगों ने तोड़ डाली।

5

समझ सके तो समझ को समझो ,

समझ को समझना भी बड़ी समझ है ,

समझ-समझ कर जो समझ  समझे ,

वह मेरी समझ में  समझ है।

6

इक नज़र को नज़र से नज़र मिलते नज़र ने देखा ,

नज़र पड़ी नज़र पे उनकी तो नजर चुराते नजर ने देखा।

7

हमदम  से गए , हमदम  के लिए ,

हमदम की कसम , हमदम मिला

जख्मो जिगर थे जो इस दिल के,

मर हम भी गए पर मलहम  मिला।

8

फासले  ऐसे भी होंगे कभी सोचा  था ,

सामने बैठा था मेरे पर वो मेरा  था।

9

जिंदगी तुझे नए मोड़ पर ला ही देंगे ,

तू हमे कुछ भी  दे , पर हम तो वफ़ा ही देंगे।

10

जिस दिन से वो जुदा हुए , इस दिल ने धडकना छोड़ दिया ,

है चाँद का मुंह उतरा उतरा , तारों ने चमकना छोड़ दिया ,

जो वो होते तो बेरुत भी भर  जाती थी ,

अब चाहे लाख बहारें आये , फूलों ने महकना छोड़ दिया।

11

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले ,

वतन पर मिटने वालों का यही बाकि निशां होगा।

गमे जिंदगी को देखकर हमे रोना  गया ,

पर  रोने वाले तुझे किस बात पे रोना  गया।

12

खिल उठे मन की वीणा , अभिनन्दन के तार ,

हे दया के स्वामी , आपका स्वागत बारम्बार।

13

सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,

मेरे दोस्त की जिंदगी में कोई गम हो ,

उनको  हमसे भी अच्छे दोस्त मिले ,

पर जब इस दिनियाँ में हम हों।

14

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी ,

जब हम होंगे तब हमारी बातें होंगी ,

कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने ,

तब आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी।

15

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम ,

दुनियां के गमो को भी जानते हैं हम ,

आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो ,

आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

16

खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी ,

प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी ,

हंस लेता हूँ लोगों को दिखने के लिए ,

वरना  दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।

17

हंसना तो सभी जानते हैं मगर , रोना तेरे नसीब में हो ,

भगवन करे कभी आँशु तेरी आँखों से निकले वरना ,

हमको कोई भी ख़ुशी नसीब हो।

18

फूलों ने अमृत का जाम  भेजा है ,

तारों ने गगन से सलाम भेजा है ,

रंगों और खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी ,

तहेदिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

19

खुशियों और तमन्नाओं से दूरी  हो गई ,

हंसना मुस्कराना तो जैसे मजबूरी हो गई ,

हमने तो कभी ऐसे मुख मोड़ने का सोचा था ,

ये तो किसी और की मुराद थी जो पूरी हो गई।

20

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर ,

बातें रह जाती है कहानी बनकर ,

पर दोस्त तो हमेशा करीब रहेंगे ,

कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर।

21

ये गम के आँशु  काम होंगे ,

यादों के पहरे हरदम होंगे ,

कभी हमे भी यद् कर  लिया करो ,

फिर क्या यद् करोगे दोस्त जब हम होंगे।

22

कब तक अपना दर्द सीने में दबाये रखोगे ,

कब तक आंशुओं को आँखों में छुपाये रखोगे ,

मेरा फिर से लौट आना मुमकिन नहीं ,

तुम कब तक मेरी आस लगाए रखोगे।

23

कहते हैं दिल की बात हर किसी से कही  नहीं जाती ,

अपनों को भी बताए नहीं जाती ,

पर आप जैसे लोग तो आइना होते हैं ,

और आइने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।

24

चांद से जब मुलाकात होती है ,

आपके बारे में उनसे कुछ बात होती है ,

वो कहते हैं हमारे पास खूबसूरत सितारे हैं ,

हम कहते हैं उनसे भी खूबसूरत दिलदार  हमारे हैं।

25

हंसना हमारा किसी को गवारा नहीं होता ,

हर मुसाफिर जिंदगी का सहारा नहीं होता ,

मिलते हैं कुछ लोग इस तन्हा जिंदगी में ,

पर कोई दोस्त आप सा प्यारा नहीं होता।

26

किसकी समझूं कीमत इस तेरे जहां में ,

तू मिटटी से इन्सान बनता है और वो मिटटी से तुझे।

27

वो अफसाना जिसे मंजिल तक लाना हो मुमकिन ,

उसे किसी खूबसूरत मोड़ पर छोड़ देना चाहिए।

28

जो होना था वो हादसा हो गया ,

यार मेरा मुझसे जुड़ा हो गया।

29

साथ किसी का हमे याद करना ,

तन्हाई हो महसूस तो हमे याद  करना ,

खुशियां बाँटने के लिए दोस्त हजार रखना ,

अगर गम बाँटना हो तो हमे याद करना।

30

आँखों से आंशु जाते हैं रोने से पहले ,

खाब  टूट जाते हैं पुरे होने से पहले ,

प्यार गुनाह है ये तो समझ गए हम ,

काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले

31

मजा आता है तुम्हें मनाने में ,

रूठे कोई तो क्या मजा मनाने में ,

एक तुम्ही से तो ख़ुशी है जरा सी ,

वरना क्या रखा है इस जिंदगी और जमाने में।

32

तू मेरा सपना मेरा अरमान है ,

पर शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है ,

मुझसे कभी भी रूठ मत जाना आप ,

क्योंकि मेरी दुनियां आपके बिना बिरं है।

33

मत पूछो मेरे दिल का हल , आपका दिल भी बिखर जायेगा ,

इसलिए नहीं सुनाते  अपने दिल का दर्द किसी को ,

ये सुनके तो तन्हाई के भी आंशु निकल आएंगे।

34

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गए ,

अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गए ,

जब पड़ी हमे जरूरत किसी के साथ  की ,

तो साथ चलने वाले अपना रास्ता मोड़ गए।

35

रोये हैं बहुत तब जरा करार मिला है ,

इस जहां में भला किसे सच्चा प्यार मिला है ,

गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर  से ,

एक ख़तम हुआ तो दूसरा त्यार मिला है।



THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW

Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Anmol Vachan Part 4 In Hindi

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers