Hindi Shayari Part 10
हिंदी शायरी पार्ट - 11
1 | मोहब्बत कब किस्से हो जाये ,कोई अंदाजा नहीं होता , ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता। |
2 | झोली फैला के माँगा था खुदा से उन्हें , पर खुदा ने मेरी फरियाद को सुना ही नहीं , जब पूछी खुदा से इसकी वजह , खुदा ने कहा , क्यों चाहते हो उसे जो तेरे लिए बना ही नहीं। |
3 | जिसकी आरजू थी उसी का प्यार न मिला , बरसों जिसका इंतज़ार किया उसी का साथ न मिला , अजीब खेल है ये मोहब्बत का , किसी को हम न मिले और कोई हमे न मिला। |
4 | दिल से रोये पर आँखों को रोने न दिया , सारी-सारी रात जागे पर खुद को सोने न दिया , कितना याद करते हैं हम आपको , इस बात का एहसास आपको होने न दिया। |
5 | चाँद पर काली रात आती तो होगी , सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी , तुम लाख छुपाओ दुनियां से मगर , अकेले में तुम्हे हमारी याद आती तो होगी। |
6 | खूबसूरत सा पल किस्सा बन जाता है , जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है , कुछ लोग ऐसे मिलते हैं जिंदगी में , जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है। |
7 | दर्द का एहसास करना है तो प्यार करके देखो , अपनी आँखों में किसी को उतरकर देखो , चोट उनको लगेगी आँशु तुम्हारे आ जायेंगे , ये एहसास जानना है तो ये दिल हार के देखो। |
8 | क्या हूँ मैं और क्या सब सोचते हैं , सब राज नहीं होते हैं बताने वाले , कभी तन्हाइयों में आकर देखना , कैसे रोते हैं सबको हसाने वाले। |
9 | तू दूर है मुझसे और पास भी है , तेरी कमी का एहसास भी है , दोस्त तो लाखों हैं जहां में मेरे , पर तू सबसे प्यारा है खास भी है। |
10 | ये गम के आँशु कम न होंगे , यादों के पहरे हर दम न होंगे , बिता लिया करो कुछ पल हमारी भी यादों में , फिर क्या याद करोगे ये दोस्त जब हम न होंगे। |
11 | हर खूबसूरत महल ताज नहीं होता , हर गम शब्दों का मोहताज नहीं होता , तुम करते ईमानदारी से वफ़ा , तो तेरी बेवफाई पर भी हमें एतराज न होता। |
12 | आधे राह में हाथ आदमी का छोड़ता है आदमी , मुसीबत में अपनों से मुख मोड़ता आदमी , क्यों ऐसे भरोसा तोड़ता है आदमी , क्यों आदमी अपने को फिर कहता है आदमी। |
13 | मौसम में आज आई कैसी बहार है , इसके लिए जिम्मेदार हमारे अंदर का प्यार है , बस एक बार वो आ जाये , जिसके लिए ये धड़कने बेकरार है। |
14 | ऐसा नहीं के हम रिश्ता तोड़ देंगे , मुसीबत में आपका साथ छोड़ देंगे , हम तो आपके वो दोस्त हैं , जो आपकी सांसे कम पड़ी तो अपनी जोड़ देंगे। |
15 | दिल की आवाज को इजहार कहते हैं , झुकी निगाह को इकरार कहते हैं , सिर्फ पाने का नाम प्यार नहीं , कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं। |
16 | प्यार किया तो प्यार निभाना न आया , दिल दिया तो प्यार दिखाना न आया , वफ़ा से प्यार किया था हमने , पर आँख से आँख मिलाना न आया। |
17 | नंगे पैरों पर अंगारे जलती रही मैं , लगता है के गैरों में पलती रही मैं , ले चल मुझे जो मुल्क तेरा है , क्योंकि, ये गाहिल जमाना दुश्मन मेरा है। |
18 | तेरे प्यार के हसीन महलों में रहने को जी चाहता है , तेरी मोहब्बत के सफर में बहने को जी चाहता है , क्या वास्ता मेरा जीवन और मोक्ष से , आज तेरी बाँहों में मर जाने को जी चाहता है। |
19 | जिंदगी भर न आपका साथ छोड़ पाएंगे , आप समझते हैं हम आपको भूल जायेंगे , हर कोई नहीं है यहां आप जैसा , ये बात आप भी किसी दिन जान पाएंगे। |
20 | कोई जो चाहे तुझे, उसे अपना बना लेना , जो आये रोज ख्यालों में, उसे सपना बना लेना। |
21 | यादों का ये कारवां हमेशा रहेगा , दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा , माफ़ करना मिल न सके हम आपसे , मगर इन आँखों में इंतजार वही रहेगा। |
22 | करोगे याद एक दिन साथ बिताये जमाने को , चले जायेंगे जिस दिन हम कभी न वापिस आने को , करेगा महफ़िल में जिक्र हमारा कोई तो , चले आओगे तुम भी तन्हाई में आँशु बहाने को। |
23 | कलम उठाई है पर लिखने के लिए कोई लफ्ज नहीं मिलता , जिसे ढूंढ रहे हो वो शख्स नहीं मिलता , रोज-रोज फिरते हैं वो जमाने की तलाश में , बस हमारे लिए ही उन्हें वक़्त नहीं मिलता। |
24 | कुदरत ने लिखी मेरी कहानी है , जो आज तुझे सुनानी है , सुनकर अपनी आँखे मत भर लेना , मेरे आंशुओं का इसमें पानी है। |
25 | सजती रहे खुशियों की महफ़िल , हर महफ़िल ख़ुशी से सुहानी बनी रहे , आप जिंदगी में इतनी खुशियां पाएं , कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी बनी रहे। |
26 | इंसान दो चीजों से हमेशा हार जाता है , वक़्त और प्यार , जिंदगी में दोनों ही खास हैं , पर वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता। |
27 | जितना दोस्ताना पाया है आपसे , उससे भी ज्यादा पाने को जी चाहता है , जाने वो कौन सी खूबी है आपमें , की जिंदगी भर दोस्ती निभाने को जी चाहता है। |
28 | मेरी दुआओं में शामिल है तू इस तरह , फूलों में खुशबू होती है जिस तरह , खुदा तेरी जिंदगी में इतनी खुशियां दे , धरती पे बारिश होती है जिस तरह। |
29 | तेरी नजर में नजर जब तक न डूबी थी , मेरा अपनी नजर में भी कुछ मकाम न था। |
30 | दिन बीत जाते हैं , सुहानी यादें बनकर , बातें रह जाती है कहानी बनकर , पर दोस्त तो हमेशा करीब रहेंगे , कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर। |
31 | तू मेरा सपना मेरा अरमान है , पर शायद तू अपनी एहमियत से अनजान है , मुझसे कभी रूठकर मत जाना आप , क्योंकि मेरी दुनियां आपके बिना बीरान है। |
32 | दूरियां बहुत है पर तुम इतना समझ लो , पास रहकर ही कोई रिश्त खास नहीं होता , तुम तो दिल के इतने पास हो कि , हमे इन दूरियों का एहसास नहीं होता। |
33 | न जाने कौन सी बात आखरी हो , न जाने कौन सी मुलाकात आखिरी हो , ये सोचकर सबको याद करके सोते हैं , पता नहीं कोन सी रात आखरी हो। |
34 | बहुत खुशनुमा कल की रात गुजरी है , कुछ तन्हा पर कुछ खास गुजरी है , न नींद आई न खाब कोई , बस आप ही के ख्यालों के साथ गुजरी है। |
35 | याद में तेरी आहें भरता है कोई , हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई , मौत सच है इक रोज सबको आनी है , लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई। |
Comments
Post a Comment