Anmol Vachan Part 7 In Hindi
अनमोल वचन पार्ट - 7
ANMOL VACHAN PART - 7
चलता रहूंगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा ,
या तो मंजिल मिल जाएगी , या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
- जरूरत से ज्यादा सोचना आपकी खुशियों को तबाह कर देता है। इसलिए ईश्वर पर भरोसा रखकर अपने कर्म करते जाओ ।
- अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों जरूरी है , अच्छे दिल से रिश्ते बनते हैं , और अच्छे स्वभाव से रिश्ते टिकते हैं।
- जो सम्मान से कभी गर्वित नहीं होते , अपमान से क्रोधित नहीं होते और क्रोधित होकर भी जो कभी कठोर नहीं बोलते , वास्तव में ऐसे व्यक्ति ही श्रेष्ठ होते हैं।
- सौभाग्य से जो प्राप्त होता है उसे सात पीढ़ी भोगती है।, जो छीनकर हासिल करते हैं उसे सात पीढ़ी भुगतती है।
- फूल गवाह है की जो अच्छा है वही तोड़ दिया जाता है। वैसे ही जो इंसान सबसे अच्छा होता है उसे लोग उसकी अच्छाइयों की वजह से ही तोड़ देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि ज्यादा सीधे बनकर भी जिया नहीं जाता , क्योंकि जंगल में जो पेड़ सीधा होता है उसी को काटा जाता है।
- जो झुकते हैं जिंदगी में वो मुर्ख या बुजदिल तो कतई नहीं होते हैं , झुकना उनका हुनर होता है हर रिश्ता निभाने का।
- स्त्री का मन नदी की तरह चंचल होता है और पुरुष का मन सागर की तरह शांत होता है । स्त्री (नदी) यदि अपनी सीमाएं लाँघ भी दे तो भी परिणाम ज्यादा भयानक नहीं होते, परन्तु यदि पुरुष (सागर) अपनी सिमा तोड़ दे तो पृथ्वी का भी विनाश हो सकता है।
- रिश्ते दिल से बनते हैं , बातों से नहीं। कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते हैं।
- अच्छा सोचिये अच्छा बोलिये , क्योंकि सबकुछ आपके पास ही वापिस आएगा।
- कानून सबके लिए ऐक है , ये सबसे बड़ा झूठ है , कानून तो मकरी का वो जाला है जिसमे कीड़े मकोड़े तो फस जाते हैं पर बड़े जानवर उसे फाड़कर निकल जाते हैं।
- धर्म की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते , जिसका जमीर जिन्दा हो वो खुद समर्थन में आ जाते हैं।
- सारी दुनियां में सिर्फ दिल ही इक ऐसा है जो बिना रुके काम करता है , इसलिए उसे खुश रखो , चाहे वो अपना हो या अपनों का।
- सृष्टि बदलने से नहीं द्रिष्टि बदलने से जिंदगी आनंदमय होती है।
- अच्छे कर्म करो मगर जिक्र न करो , रब का शुक्र करो और फ़िक्र न करो।
- तक़दीर के खेल से नाराज नहीं होते , जिंदगी में कभी उदास नहीं होते , हाथों की लकीरों पर कभी यकीन मत करना , तक़दीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
- शरीर बिगाड़ने वाले भोजन से , मन बिगाड़ने वाले बिचारों से , और मनोदशा बिगाड़ने वाले इंसान से सदैव दूर रहना चाहिए।
- जिंदगी की सबसे बड़ी सचाई यही है कि आप कब सही थे ये कोई याद नहीं रखता , पर आप कब कब गलत थे ये सब याद करते हैं।
- अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों का सामना करने से आता है।
- कोशिश करो कि दोगले लोगों से सम्बंध ना रहे। क्योंकि जब ये नाराज होते हैं , तो दुश्मनों के साथ खड़े हो जाते हैं।
- कहां मालूम था के सुख और उम्र की आपस में बनती नहीं है , कड़ी मेहनत के बाद सुख को घर ले आया , तो उम्र नाराज होकर चली गई।
- झूठे ज्ञान से सावधान रहें , ये अज्ञानता से भी अधिक खतरनाक है।
- ढल जाती है हर चीज अपने तय समय पर , मगर रिश्ता , प्रेम और सम्मान कभी बूढ़े नहीं होते।
- वक़्त का खास होना जरूरी नहीं है , पर खास लोगों के लिए वक़्त होना जरूरी है।
- सम्बन्ध यदि थोड़े समय के लिए बनाने हों तो मीठे बनिये , और लंबे समय के लिए बनाने हो तो स्पष्ट बनिये।
- संतोष है तो चार रोटी और दो कपड़ों में भी आनंद है , यदि लालच है तो चार गाड़ी दो बंगले होने के बाद भी टेंशन है।
- सचाई और अच्छाई दिखलाई नहीं जाती , ये वो भीनी - भीनी खुशबू है जो हवाओं में खुद ही फैल जाती है।
- पत्थर एक बार मंदिर गया और भगवान बन गया , आदमी जिंदगी भर मंदिर जाता है पर इंसान नहीं बन पाता ।
- जीवन की आधी उम्र निकाल दी पैसा कमाने में , पैसा कमाने से इस शरीर को खराब किया , बाकि सारी उम्र लगा दी उस पैसे से शरीर ठीक करने में , न शरीर बचा न पैसा।
- ज्ञान के बाद यदि अहंकार का जन्म होता है, तो वह ज्ञान जहर है , किन्तु ज्ञान के बाद यदि नम्रता का जन्म होता है तो वही ज्ञान अमृत हो जाता है।
- इंटेलीजेंट वो नहीं होते जो स्कूल में टॉप करते हैं , इंटेलीजेंट वो होते हैं जो लाइफ में टॉप करते हैं।
- मन में हमेशा जीत की आश होनी चाहिए , नसीब बदले या न बदले , लेकिन वक़्त जरूर बदलता है।
- भुला दो बीता हुआ कल , दिल में बसाओ आने वाला कल , हँसो और हँसाओ जो भी हो पल , खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल ।
- मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि एक विश्वास है , जहां सुख में हँसी मजाक से लेकर संकट तक साथ देने की जिम्मेदारी है।
- मृत्यु और मोक्ष में क्या अंतर् है। साँस ख़तम हो जाये और तमन्ना बाकि रह जाये तो बह मृत्यु है , साँस बाकि रहे और तमन्ना बाकि रह जाये तो वह मोक्ष है।
- पैसा वही है जो पास में है , ताकत वही है जो हाथ में है , और अपने वही है जो साथ में है।
- माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे होते हैं , पहला आप कभी बड़े नहीं होते , और दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
- जीवन उसी का मस्त है , जो स्वयं के कार्य में व्यस्त है. परेशान वही है जो दूसरों की खुशियों से त्रस्त है।
दौलत की भूख ऐसी लगी के कमाने निकल गए ,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते छूट गए ,
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत न मिल सकी ,
जब फुर्सत मिली तब बच्चे कमाने निकल गए।
श्मशान के बहार लिखा था, मंजिल तो तेरी यही थी , बस जिंदगी गुजर गई आते आते ,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से , अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW
PLEASE COMMENT BELOW
Comments
Post a Comment