Featured Posts

Anmol Vachan Part 18 In Hindi

      अनमोल वचन पार्ट - 18 Best motivational and inspirational thoughts in hindi language. Useful thoughts for constructing charactor of growing students.  ANMOL VACHAN PART - 18 **************************************  1   परिवार से बढ़कर कोई धन नहीं , पिता से बढ़कर कोई सलाहकार नहीं , भाई  से बढ़कर कोई भागीदार नहीं , माँ से बढ़कर कोई दुनियां नहीं , पत्नी से बढ़कर कोई दोस्त नहीं , बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।  2   इच्छाएं पूरी न हो तो क्रोध बढ़ता है , और इच्छाएं पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिए जीवन की हर परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठ्ता है। मानव चाहे कितनी भी बनावट कर ले पर अँधेरे में छाया , बुढ़ापे में काया और अंत समय में माया साथ नहीं देती। 3   ताकत और पैसा जिंदगी के फल हैं। परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं। हम फल के बिना जिन्दा रह सकते हैं पर जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते। 4   आत्मा तो हमेशा से ही जानती है कि सही क्या है और गलत क्...

Hindi Shayari Part 8


हिंदी शायरी पार्ट - 8  
Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, motivational hindi shayari

हिंदी शायरी पार्ट - 8

1

जो होना था वो हादसा हमसे हो गया

यार मेरा मुझसे जुदा हो गया।

2

सितम को हमने बेरुखी समझा

प्यार को हमने बंदगी समझा ,

तुम चाहे हमे जो भी समझो

हमने तो तुम्हें अपनी जिंदगी समझा।

3

आज हूँ कल जाने कहाँ जाऊंगा

मैं वो परिंदा हूँ जो आसमां में खो जाऊंगा ,

दिल की डोर से ऐसे बांध मुझे

कल रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा।

4

हमदर्द को मेरे दर्द की परवाह नहीं

 कातिल है वो मेरा पर कोई गवाह नहीं ,

सजाये मौत ही दी , तड़फा कर मारा है उसने

ये प्यार है इसमें आहें भरते हैं कभी आह नहीं।

5

जिकर आल्हा दा ते गल दिलदार दी हुन्दी

सजदा आल्हा नुं ते रश्म प्यार दी हुंदी ,

असी आशिक दे मजहब दे बारे की दसिये

इबादत रब दी ते सूरत यार दी हुन्दी ऐ।

6

जिद्दी आरजू नूं यार मिलया

कई साल इंतजार किता , वो पल मिलया ,

अजीब खेल है ये इश्क दा , ते किसी नूं असीं मिले ,

ते कोई शानू मिलया।

7

एक दुआ मांगते हैं हम भगवन से

चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से ,

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कराएं पूरे दिलो जान से।

8

खुशबु में एहसास होता है

दोस्ती का रिश्ता खास होता है ,

हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं

इसलिए दोस्ती का नाम विशवास होता है।

9

मुकदर आजमा कर देखते हैं

चलो एक घर बनाके  देखते हैं ,

सफर उम्मीद का आसान नहीं

हम अक्सर ठोकर खाकर देखते हैं।

10

दरिया वफाओं का कभी रुकता नहीं

मोहब्बत में इंसान कभी झुकता नहीं ,

खामोश हैं हम उनकी ख़ुशी के लिए

और वो समझ बैठे हैं के दिल हमारा दुखता नहीं।

11

अपनी आँखों के समंदर में डूब जाने दे

तेरा मुजरिम हूँ मैं डूब कर मर जाने दे ,

जख्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको

सोचता हूँ कह दूँ मगर जाने दे।

12

हर आंसू में कोई बात होगी

हर दर्द के पीछे कोई कोई याद होगी ,

आप हमे याद करो या भूल जाओ

लेकिन आपकी हर ख़ुशी के लिए हमारी फरियाद होगी।

13

वो रूठे इस कदर के मनाया गया

दूर इतने हो गए के वापिस बुलाया गया ,

दिल तो दिल था समंदर का साहिल नहीं

लिख दिया नाम तेरे फिर मिटाया गया।

14

तेरी बेरुखी को रुतबा दिया हमने

प्यार का हर फर्ज अदा किया हमने ,

मत सोच के हम भूल गए हैं

आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने।

15

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है

तारों ने गगन से सलाम भेजा है ,

रंगों और खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी

तहेदिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

16

खुशियों और तन्हाइयों से दुरी हो गए

हंसना मुस्कराना तो जैसे मजबूरी हो गई ,

हमने तो ऐसे कभी मुख मोड़ने का सोचा ही नहीं था

ये तो किसी और की मुराद थी जो पूरी हो गई।

17

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर

बातें रह जाती है कहानी बनकर ,

पर दोस्त तो हमेशा करीब रहेंगे

कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर।

18

ये गम के आंसू कम होंगे

आँखों के पहरे हरदम होंगे ,

कभी हमे भी याद कर लिया करो

क्या याद करोगे जब हम नहीं होंगे।

19

कब तक अपना दर्द सीने में छुपाये रखोगे

कब तक आंसुओ को आँखों में दबाये रखोगे ,

मेरा फिर से लोट आना मुमकिन नहीं

तुम कब तक मेरी आस लगाए रखोगे।

20

तारों को गिनने वालों में से हम थे

अकेले गुनगुनाने वालों में से हम थे ,

ये तो आपने आदत डाल दी

वरना किसी को इतना याद करने वालों में से हम थे।

21

वो अफसाना जिसे किसी मंजिल पे लाना मुमकिन हो ,

उसे किसी खूबसूरत मोड़ पर छोड़ देना ही अच्छा है।

22

अश्कों ने बहना बंद कर दिया

अल्फाजों ने कहना बंद कर दिया ,

क्या खूब गुजरी जज्बात पर

दिल ने पास रहना बंद कर दिया।

23

जिंदगी में मुश्किलें तमाम है

फिर भी इन लवों पे मुस्कान है ,

जब जीना हर हल में है

तो मुस्करा कर जीने में क्या नुकसान है।

24

गमों की आंच पर आँशु उबालकर देखो

बनेंगे रंग तो किसी पर डालकर देखो ,

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी

किसी के पाँव का कांटा निकलकर देखो।

25

मुक़ददर आजमा के देखते हैं , 

चलो एक घर बना के देखते हैं , 

सफर उम्मीद का आसान नहीं ,

हम अक्सर चोट खाकर देखते हैं। 

26

मत इंतजार करवाओ हमसे इतना के, 

वक़्त के फासलों पे तुम्हे भी अफ़सोस हो जाये ,

कल क्या पता के तुम बात करने आओ, 

और हमारी रूह ही खामोश हो जाये।

27

बैठकर पिने दे मस्जिद में ग़ालिब को

या फिर वो जगह बता दे जहां खुदा नहीं।

28

बेखुदी बेसबब नहीं है ग़ालिब

कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है।

29

बदल जाये अगर माली , चमन होता नहीं खली ,

बहारें तो फिर भी आती है , बहारें फिर भी आएँगी।

30

हर दीप के तले अँधेरा होता है

हर रात के पीछे सवेरा होता है ,

लोग डर जाते हैं मुसीबतों को देखकर

हर मुसीबत के पीछे सुख घनेरा होता है।

31

बस मेरे लहजे में जी हुजूर था

इसके सिवा मेरा कोई कसूर था।

मेरे दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा

पर यह बात अलग है कि मुझे साबित करना नहीं आया

32

दुनियां में कहां वफ़ा का सिला देते हैं लोग

अब तो मुहब्बत की सजा देते हैं लोग।

पहले सजाते हैं दिलों में चाहतों का खाब

फिर एतवार को आग लगा देते हैं लोग।

33

When I saw you, I was afraid to meet you ,

When I meet you, I was afraid to like you,

When I like you, I was afraid to love you,

When I love you, I was afraid to loss you.

34

गैरों में बाँट दिया उसने वक़्त अपना , 

हमारे हिस्से  तो सिर्फ बहाने  लिखे थे।  

35

Very short but true massage for a true relation :

You can hurt me with a truth, but never comfort me with a lie.




THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW


Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Hindi Shayari Part 21

Hindi Shayari Part 20

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers