Featured Posts

Anmol Vachan Part 16 Dohe in Hindi

Dohe in Hindi ( दोहे) Rare Collection इस ब्लॉग में अलग अलग कवियों के वो दोहे दिए गए हैं जिन्हे हर कोई बहुत आसानी से समझ सकता है और जिनसे जिंदगी को जीने के लिए कोई न कोई उपदेश मिलता हो। ये उपदेश सबको जिंदगी की राह  दिखाते हैं , जिससे इंसान को जिंदगी में कोई भी फैसला लेने में आसानी होती है। चींटी कितनी छोटी होती है ! उसको यदि दिल्ली से वृन्दावन की यात्रा करनी हो तो लगभग 3 - 4 जन्म लग जायेंगे। यदि यही चींटी किसी वृन्दावन जाने वाले व्यक्ति के कपड़ों पे चढ़ जाये तो सहज ही 3 - 4 घंटों में वृन्दावन पहुंच जाएगी। इसी प्रकार इंसान के लिए भवसागर पार करना बहुत मुश्किल है , पता नहीं कई जन्म लग सकते हैं। पर यदि हम गुरु का हाथ पकड़ लें और उनके बताये सन्मार्ग पर श्रद्धा पूर्वक चलें, तो बहुत ही सरलता से भवसागर को पार कर सकते हैं ।    दोहे 1. मल मल धोये शरीर को , धोये न मन का मैल।     नहाये गंगा गोमती रहे बैल का बैल।

Hindi Shayari Part 7

Hindi Shayari Part 7 
Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, motivational hindi shayari
हिंदी शायरी पार्ट - 7

1

जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसां होती है , 

जिंदगी कभी उफ़ तो कभी आह होती है ,

कभी  भूलना अपनी मुस्कराहट को , 

क्योंकि उसी से हर मुश्किल आसां होती है।

2

वक़्त की लय रुक गई होती , 

शर्म से ऑंखें झुक गई होती ,

गर जानती शमा दर्द परवाने का तो , 

जलने से पहले बुझ गए होती।

3

जिंदगी मिलती है पर नजारे नहीं मिलते , 

बेसहारों को कहीं सहारे नहीं मिलते ,

जिंदगी एक नदी है बस तैरते ही जाइये , 

डूबते इन्शा को भी किनारे नहीं मिलते।

4

इस दिल को अब किसी से कोई गिला नहीं

मन से जो भी चाहा वो कभी मिला नहीं ,

बदनसीबी कहूं या बेवफाई वक़्त की

इक दीपक मिला पर वो भी हमसे जला नहीं।

5

आज खुदा ने फिर पूछा,

तेरा हस्ता चेहरा उदास क्यों है

तेरी आँखों में ये प्यास क्यों है ,

जिनके पास तुम्हारे लिए वक़्त ही नहीं

बस वही तेरे लिए खास क्यों है।

6

कुछ तो जीते हैं जन्नत की तमन्ना लेकर

कुछ तमन्नाएं जीना सीखा देती है ,

हम जियें तो जियें किस तमन्ना के सहारे

ये जिंदगी हर रोज एक तमन्ना जगा देती है।

7

तुम शब्द बनाओ , गीत हम बनाएंगे

तुम रंग भरो तस्वीर हम बनाएंगे,

तुम आवाज दो , सुर हम मिलाएंगे ,

तुम दोस्त बने रहो , दोस्ती हम निभाएंगे।

8

कौन किसे दिल में जगह देता है

पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है ,

वाकिफ हैं हम दुनियां के रिवाजों से

मतलब निकल जाये तो हर कोई ठुकरा देता है।

9

दीवाने हैं तेरे नाम के इससे इंकार तो नहीं

कैसे कह दें के तुझसे प्यार नहीं ,

कुछ कसूर तो तुम्हारी निगाहों का भी है

वरना हम अकेले तो गुनहगार नहीं।

10

मेरे दिल की दुआ लेना

हमारी जब याद आये तो दो आँशु बहा लेना ,

मुहब्बत नाम है गम का

ख़ुशी से ये गम उठा लेना ,

तुम्हीं पे जान दे देंगे

किसी दिन ये आजमा लेना।

11

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं

हम दोस्तों में आपको सबसे अजीज मानते हैं। 

आपकी दोस्ती के साये में जिन्दा हैं

हम तो आपको खुदा का ताबीज मानते हैं। 

12

कितनी बुरी लगती है जिंदगी

जब हम तनहा महसूस करते हैं

मरने के बाद तो मिल जाते हैं चार कन्धे

और जीते जी हम एक को तरसते हैं। 

13

रूठना मत हमसे , क्योंकि हमे मानना नहीं आता ,

कोई शिकवा करना हमसे क्योंकि हमे प्यार जताना नहीं आता ,

मरते हैं हम आपपे , ये राज भी तो बताना नहीं आता। 

14

आपको भूल जाये ये तो उम्र गुजर जाने की बात है ,

आपको हो यकीन ये तो और बात है ,

जब तक रहेगी सांस  तब तक यद् रहोगे ,

ये सांस टूट जाये तो और बात है। 

15

खुशबु में एहसास होता है

दोस्ती का रिश्ता खास होता है

हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं

इसलिए दोस्ती का नाम विश्वास होता है। 

16

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवन से

चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान  से

हसरतें पूरी हों आपकी और ,

आप मुस्कराये दिलो जान से। 

17

आँखों में रहने वालों को याद नहीं किया करते

दिल में रहने वालों की बात नहीं किया करते

हमारी तो रूह में बसे हो आप

तभी तो हम मिलने की फरियाद नहीं किया करते। 

18

कौन  है जो मंजिल से दूर नहीं

कौन है जो जिंदगी से मजबूर नहीं ,

गुनाह तो सभी करते हैं

हमारी नजर में तो खुदा भी बेकसूर नहीं। 

19

आँखें हमारी हो तो आँशु तुम्हारे हो

दिल तुम्हारा हो तो धड़कर तुम्हारी हो ,

खुदा करे के हमारी दोस्ती यूँ चले, 

के नौकरी तुम करो और सैलेरी हमारी हो। 

20

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया

मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया ,

कर्जदार हूँ में मेरे खुदा का

जिसने मुझसे आप जैसे दोस्त को मिला दिया। 

21

आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से

खुशियां मिले जग से , प्यार मिले सबसे

दौलत मिले रब से

यदि दुआ है इस दोस्त की दिल से 

22

दूर रहकर करीब रहने की आदत है

याद बनकर आँखों से बहने की आदत है ,

करीब होते हुए भी करीब पाओगे

मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है। 

23

जिंदगी में राह  कैसे भी हों गुजर जायेंगे

एक दिन हम भी चुपके से चले जायेंगे ,

आज रहते हैं दोस्तों के दिल में

कल आँशु बन कर आँखों से निकल जायेंगे  

24

भूल से कभी हमे भी यद् किया करो

बात नहीं तो शिकायत ही किया करो

इतना भी गैर समझो , इतना भी गैर समझो

के कोई बात ही नहीं तो मिस कॉल ही किया करो। 

25

हम दोस्ती का फर्ज यूँ ही निभाते रहेंगे

वक़्त बे वक़्त आपको सताते रहेंगे

दुआ करो के उम्र लंबी हो हमारी

नहीं तो भूत  बनके आपको सताते रहेंगे। 

26

हर कली मुझसे खुशबू उधार मांगे

आफ़ताब मुझसे नूर उधार मांगे ,

रब करे के आप दोस्ती ऐसे निभाए

की लोग मुझसे आपकी दोस्ती उधार मांगे। 

27

हसना उनकी आदत थी

हम गलत अंदाजा लगा बैठे

वो हस्ते हस्ते चले गए

हम अपना आप गवा बैठे। 

28

हर  फूल खुशबु दे आपको

हर कली मुस्कान दे आपको ,

हम रहें या रहें

जिंदगी की हर ख़ुशी नसीब हो आपको। 

29

काश किसी को होती खबर कि तुमने किसी को ठुकराया है

एक बार नहीं , दो बार नहीं , कई बार रुलाया है। 

30

किसी ने किसी को भरोसे पे लाके ,  

बहुत पास आके , बहुत प्यार देके,

जाने किस जन्म का बदला लिया

के दामन भी छोड़ा तो मंजिल के पास आके। 

31

जदो लबदे सी उदों लाबिया नी

जदों लबया उदों असि गवा बैठे ,

लोकि लबदे यार ग्वाचेयां नु

असी लाबिया  यार गवा बैठे। 

32

कली तू कली बनकर ही रहना

फूल बनकर पछताएगी ,

भँवरे बड़े शेतां है, 

तू मुफ्त में मारी जाएगी। 

33

गा तो में भी सकता हूँ , मगर राग बेवफा है ,

बजा तो में भी सकता हूँ पर साज बेवफा है ,

जाओ कह दो उस शाहजहाँ से के अपने ताजमहल पे इतना घमंड मत कर ,

ताजमहल तो में भी बना सकता हुँ पर मुमताज बेवफा है।

34

दर्द की स्याही से लिखा ये मेरा नसीब था

मिट गई मेरी मोहब्बत में तो गरीब था ,

पल भर में तो हम भी संभल पाए थे

गुजरा ही वो हादसा हमसे अजीब था ,

तमाम उम्र भर जिए , चाहा जिंदगी भर

पर गम के अंधेरों में कोई शरीक था। 

दिल दुनियां देवता सब पत्थर हैं

सुना  कहता हमने एक फकीर था 

35

तुम किसी खाब  को आँखों में सजा कर देखो

तुम किसी आग को सीने  में दबाकर देखो

जिंदगी फिर तुम्हे किस कदर प्यार करेगी ,

तुम किसी शक्श को अपना बना कर देखो। 

दस्तके तो बहुत दी होंगी तुमने दरवाजो पर ,

तुम किसी रोज इन्हें दीवार पर लगाकर देखो। 



THANKS FOR YOUR VISIT
PLEASE COMMENT BELOW


Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Anmol Vachan Part 15 In Hindi

Hindi Shayari Part 19

Hindi Shayari Part 20

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers