Featured Posts
Hindi Shayari Part 7
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
1 |
जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसां होती है , जिंदगी कभी उफ़ तो कभी आह होती है , कभी न भूलना अपनी मुस्कराहट को , क्योंकि उसी से हर मुश्किल आसां होती है। |
2 |
वक़्त की लय रुक गई होती , शर्म से ऑंखें झुक गई होती , गर जानती शमा दर्द परवाने का तो , जलने से पहले बुझ गए होती। |
3 |
जिंदगी मिलती है पर नजारे नहीं मिलते , बेसहारों को कहीं सहारे नहीं मिलते , जिंदगी एक नदी है बस तैरते ही जाइये , डूबते इन्शा को भी किनारे नहीं मिलते। |
4 |
इस दिल को अब किसी से कोई गिला नहीं , मन से जो भी चाहा वो कभी मिला नहीं , बदनसीबी कहूं या बेवफाई वक़्त की , इक दीपक मिला
पर वो भी हमसे
जला नहीं। |
5 |
आज खुदा ने फिर पूछा, तेरा हस्ता चेहरा उदास क्यों है , तेरी आँखों में ये प्यास क्यों है , जिनके पास तुम्हारे लिए वक़्त ही नहीं , बस
वही तेरे लिए खास क्यों है। |
6 |
कुछ तो जीते हैं जन्नत की तमन्ना लेकर , कुछ तमन्नाएं जीना सीखा देती है , हम जियें तो जियें किस तमन्ना के सहारे , ये
जिंदगी हर रोज एक
तमन्ना जगा देती है। |
7 |
तुम शब्द बनाओ , गीत हम बनाएंगे , तुम रंग भरो तस्वीर हम बनाएंगे, तुम आवाज दो , सुर हम मिलाएंगे , तुम
दोस्त बने रहो , दोस्ती हम निभाएंगे। |
8 |
कौन किसे दिल में जगह देता है , पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है , वाकिफ हैं हम दुनियां के रिवाजों से , मतलब निकल जाये तो हर कोई
ठुकरा देता है। |
9 |
दीवाने हैं तेरे नाम के इससे इंकार तो नहीं , कैसे कह दें के तुझसे प्यार नहीं , कुछ कसूर तो तुम्हारी निगाहों का भी है , वरना
हम अकेले तो गुनहगार नहीं। |
10 |
मेरे दिल की दुआ लेना , हमारी जब याद आये तो दो आँशु बहा लेना , मुहब्बत नाम है गम का , ख़ुशी से ये गम उठा लेना , तुम्हीं पे जान दे देंगे , किसी दिन ये आजमा लेना। |
11 |
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं , हम दोस्तों में
आपको सबसे अजीज मानते हैं। आपकी दोस्ती के साये में जिन्दा हैं , हम तो आपको
खुदा का ताबीज मानते
हैं। |
12 |
कितनी बुरी लगती है जिंदगी , जब
हम तनहा महसूस करते हैं , मरने के बाद तो मिल जाते हैं चार कन्धे , और जीते जी
हम एक को तरसते
हैं। |
13 |
रूठना
मत हमसे , क्योंकि हमे मानना नहीं आता , कोई
शिकवा न करना हमसे
क्योंकि हमे प्यार जताना नहीं आता , मरते
हैं हम आपपे , ये
राज भी तो बताना
नहीं आता। |
14 |
आपको भूल जाये ये तो उम्र गुजर जाने की बात है , आपको न हो यकीन
ये तो और बात
है , जब तक रहेगी सांस तब तक यद् रहोगे , ये सांस टूट
जाये तो और बात
है। |
15 |
खुशबु में एहसास होता है , दोस्ती का रिश्ता खास होता है , हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं , इसलिए दोस्ती का नाम विश्वास
होता है। |
16 |
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवन से , चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से , हसरतें पूरी हों आपकी और , आप मुस्कराये
दिलो जान से। |
17 |
आँखों में रहने वालों को याद नहीं किया करते , दिल में रहने वालों की बात नहीं
किया करते , हमारी तो रूह में बसे हो आप , तभी
तो हम मिलने की
फरियाद नहीं किया करते। |
18 |
कौन है जो मंजिल से दूर नहीं , कौन है जो जिंदगी
से मजबूर नहीं , गुनाह तो सभी करते हैं , हमारी नजर में तो खुदा भी
बेकसूर नहीं। |
19 |
आँखें हमारी हो तो आँशु तुम्हारे हो , दिल तुम्हारा हो तो धड़कर
तुम्हारी हो , खुदा करे के हमारी दोस्ती यूँ चले, के नौकरी तुम
करो और सैलेरी हमारी
हो। |
20 |
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया , मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा
दिया , कर्जदार हूँ में मेरे खुदा का , जिसने मुझसे आप जैसे दोस्त
को मिला दिया। |
21 |
आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से , खुशियां मिले जग से , प्यार
मिले सबसे , दौलत मिले रब से , यदि
दुआ है इस दोस्त
की दिल से |
22 |
दूर रहकर करीब रहने की आदत है , याद बनकर आँखों से बहने की
आदत है , करीब न होते हुए भी करीब पाओगे , मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है। |
23 |
जिंदगी में राह कैसे भी हों गुजर जायेंगे , एक दिन हम
भी चुपके से चले जायेंगे
, आज रहते हैं दोस्तों के दिल में , कल आँशु बन कर आँखों
से निकल जायेंगे । |
24 |
भूल से कभी हमे भी यद् किया करो , बात नहीं तो शिकायत ही
किया करो , इतना
भी गैर न समझो , इतना
भी गैर न समझो के
कोई बात ही नहीं तो
मिस कॉल ही किया करो। |
25 |
हम दोस्ती का फर्ज यूँ ही निभाते रहेंगे , वक़्त बे वक़्त आपको
सताते रहेंगे , दुआ करो के उम्र लंबी हो हमारी , नहीं तो भूत बनके आपको सताते रहेंगे। |
26 |
हर कली मुझसे खुशबू उधार मांगे , आफ़ताब मुझसे नूर उधार मांगे , रब करे के आप दोस्ती ऐसे निभाए , की लोग मुझसे
आपकी दोस्ती उधार मांगे। |
27 |
हसना उनकी आदत थी , हम गलत अंदाजा
लगा बैठे , वो हस्ते हस्ते चले गए , हम अपना आप
गवा बैठे। |
28 |
हर फूल खुशबु दे आपको , हर
कली मुस्कान दे आपको , हम रहें या न रहें , जिंदगी की हर ख़ुशी
नसीब हो आपको। |
29 |
काश
किसी को होती खबर
कि तुमने किसी को ठुकराया है
, एक
बार नहीं , दो बार नहीं
, कई बार रुलाया है। |
30 |
किसी ने किसी को भरोसे पे लाके , बहुत पास आके , बहुत प्यार देके, न जाने किस जन्म का बदला लिया , के दामन भी छोड़ा तो
मंजिल के पास आके। |
31 |
जदो लबदे सी उदों लाबिया नी , जदों लबया उदों असि गवा बैठे , लोकि लबदे यार ग्वाचेयां नु , असी लाबिया यार गवा बैठे। |
32 |
ऐ कली तू कली बनकर ही रहना , फूल बनकर पछताएगी , भँवरे बड़े शेतां है, तू मुफ्त
में मारी जाएगी। |
33 |
गा तो में भी सकता हूँ , मगर राग बेवफा है , बजा तो में भी सकता हूँ पर साज बेवफा है , जाओ कह दो उस शाहजहाँ से के अपने ताजमहल पे इतना घमंड मत कर , ताजमहल तो में भी
बना सकता हुँ पर मुमताज बेवफा
है। |
34 |
दर्द की स्याही से लिखा ये मेरा नसीब था , मिट गई मेरी मोहब्बत
में तो गरीब था
, पल भर में तो हम भी न संभल पाए थे , गुजरा ही वो हादसा
हमसे अजीब था , तमाम उम्र भर जिए , चाहा जिंदगी भर , पर गम के
अंधेरों में न कोई शरीक
था। दिल दुनियां देवता सब पत्थर हैं , सुना कहता हमने एक फकीर था |
35 |
तुम
किसी खाब को आँखों में
सजा कर देखो , तुम
किसी आग को सीने
में दबाकर देखो , जिंदगी
फिर तुम्हे किस कदर प्यार करेगी , तुम
किसी शक्श को अपना बना
कर देखो। दस्तके
तो बहुत दी होंगी तुमने
दरवाजो पर , तुम
किसी रोज इन्हें दीवार पर लगाकर देखो। |
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें