Hindi Shayari Part 5


Hindi Shayari Part 5
हिंदी शायरी पार्ट - 5  
Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, motivational hindi shayari
हम अपनी दोस्ती को यादों में सजाएंगे , दूर रहकर भी बंद आँखों में नजर आएंगे ,
हम कोई वक़्त नहीं जो बीत जायेंगे , जब याद करो तब चले आएंगे।

रेत पर कभी नाम लिखते नहीं , रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नहीं ,
लोग कहते हैं के हम पत्थर दिल हैं , पर पत्थर पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं।

इश्क ने इंशा को क्या से क्या बना दिया , किसी को कवी तो किसी को कातिल बना दिया ,
दो फूलों का बोझ न उठा सकती थी मुमताज , और शाहजहां ने उस पे ताजमहल बना दिया।

समंदर अपना गुण बता नहीं सकता , आँख में आँशु की तरह आ नहीं सकता ,
कितने सवालात प्यासे रह जाते हैं इस जमाने मे , किसके लिए जिन्दा हैं , ये बता नहीं सकते।

विश्वास की एक डोरी है दोस्ती , बेताब दिल की मजबूरी है दोस्ती ,
न मनो तो कुछ भी नहीं , और मनो तो खुदा की भी मजबूरी है दोस्ती।

जो बातें बीत गई वो आज नहीं होती , खुदा की मर में आवाज नहीं होती ,
दौलत वालों के लिए खुशखबरी है , दोस्ती कभी पैसों की मोहताज नहीं होती।

इंतहा पे इंतहा होती रही , जिंदगी पे जिंदगी रोती रही ,
जागकर भी क्या करेगा कोई , गर किस्मत ही उसकी सोती रही।

कौन जाने कब मौत का पैग़ाम आ जाये , कब जिंदगी की आखरी शाम आ जाये ,
हम तो ढूंढ़ते हैं कोई वक़्त ऐसा , जब हमारी जिंदगी किसी के काम आ जाये।

लौट जाती है दुनिया गम हमारा देख कर , जैसे लौट जाती हैं लहरें किनारा देखकर ,
तू कांधा न देना मेरे जनाजे को , कहीं फिरसे जिन्दा न हो जाऊं तेरा सहारा देखकर।

न करता जमाने से शिकायत कोई , यदि मान जाता मनाने से कोई ,
किसी को नहीं याद करता कोई , यदि भूल जाता भुलाने से कोई।

यादों के इस भंवर में एक पल मेरा हो , फूलों के इस चमन में एक गुल मेरा हो ,
खुदा करे जब आप याद करे अपनों को , उन अपनों में एक नाम मेरा हो।

जब भी किसी को करीब पाया है , कसम से वहीं पे धोखा खाया है ,
क्यों दोष देते हैं हम काँटों को , जख्म तो हमने इन फूलों से खाया है।

ख्याल को किसी आहट की आस रहती है , हर निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है ,
तेरे बिन किसी चीज की कमी तो नहीं , मगर बिन तेरे ये जिंदगी उदास लगती है।

प्यार से बड़ा कोई धोखा नहीं होता , बेवफाई से बड़ा कोई तोहफा नहीं होता ,
कभी न ठुकराना दोस्तों को , क्योंकि इनसे बड़ा कोई भरोसा नहीं होता।

खली शीशे भी निशां रखते हैं, टूटे हुए दिल भी अरमां रखते हैं ,
जो ख़ामोश हैं , वो दरिया भी दिल मैं तूफां रखते हैं।

दिल से रोये , मगर होठों से मुस्करा बैठे , यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे ,
वो हमें अपना इक लम्हां न दे पाए , जिनके लिए हम अपनी जिंदगी गवां बैठे।

गुजरे वक़्त को भुला देना आसान नहीं होता , 
गमों को हंसी में छुपा लेना भी आसान नहीं होता ,
जरूरी नहीं कि पूरी हो हर ख्वाइश आपकी, 
अपनी ख्वाइश को दबा लेना भी आसान नहीं होता ,
माना कि टूटे हुए फूलों से खुशबु नहीं आती, 
पर उन्हें किताबों में भी छुपा लेना आसान नहीं होता।

रूठ कर आपसे हम कहाँ जायेंगे ,याद किये बिना हम कैसे रह पाएंगे,
आपकी हर मुस्कान ख़ुशी है हमारी , वादा कीजिये आप हमेशा मुस्कराएंगे।

हम तेरे दिल में रहेंगे इक याद बनकर , तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनके ,
हमे कभी अपने से जुदा न समझना , हम आपके साथ चलेंगे आसमां बनके।

सवाल पानी का नहीं, प्यास का होता है ,
सवाल मौत का नहीं , साँस का होता है ,
सवाल दोस्ती का नहीं , विश्वास का होता है।

दोस्ती करो तो धोखा मत देना , दोस्तों को आंशुओं का तोहफा मत देना ,
दिल से रोये कोई तुम्हें याद करके , ऐसा किसी को मौका मत देना।

दर्द काफी है बेखुदी के लिए , मौत जरूरी है जिंदगी के लिए ,
कौन मरता है किसी के लिए , हम जिन्दा है बस आपकी दोस्ती के लिए।

तेरी दोस्ती ने जिंदगी को एक मकसद दिया है , हर सुख दुःख में मैने तेरा एहसास किया है ,
जब भी झपके पालक तेरी , तो समझ लेना , इस दोस्त ने तुझे याद किया है।

दोस्त होते नहीं भूल जाने के लिए , जिंदगी मिलती नहीं दोस्त बनाने के लिए ,
हमसे दोस्ती रखोगे तो इतनी खुशियां देंगे , कि वक्त नहीं मिलेगा आँशु बहाने के लिए।

आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते , दिल में रहने वालों की बात नहीं करते ,
हमारी तो रूह में बसे हो आप , तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते।

महसूस तो कर खुदा मिलेगा , मगर हर रूप में जुदा मिलेगा ,
बद्दुआ न कर किसी के लिए , गड्ढ़ा तेरे लिए भी खुदा मिलेगा।

जिंदगी में बहुत गम मिलेंगे , सच्चे दोस्त बहुत कम मिलेंगे ,
जिस मोड़ पे सब छोड़ देंगे , उस मोड़ पे खड़े हम मिलेंगे।

ये आरजू नहीं के किसी को भुलाएं हम , न तमन्ना यह कि किसी को रुलाएं हम ,
दुआ है यही कि जब जिसे याद करते हैं , तब उसको भी उतना ही याद आएं हम।

जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसां होती है , जिंदगी कभी उफ़ तो कभी आह होती है ,
कभी न भूलना अपनी मुस्कराहट को , क्योंकि उसी से हर मुश्किल आसां होती है।

वक़्त की लय रुक गई होती , शर्म से ऑंखें झुक गई होती ,
गर जानती शमा दर्द परवाने का तो , जलने से पहले बुझ गए होती।

जिंदगी मिलती है पर नजारे नहीं मिलते , बेसहारों को कहीं सहारे नहीं मिलते ,
जिंदगी एक नदी है बस तैरते ही जाइये , डूबते इन्शा को भी किनारे नहीं मिलते।

दिल को अब किसी से कोई गिला नहीं , मन से जो भी चाहा वो मिला नहीं ,
बदनसीबी कहूं या बेवफाई वक़्त की , इक दीपक मिला पर वो भी जला नहीं।

कौन किसे दिल में जगह देता है , पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है ,
वाकिफ हैं हम दुनियां के रिवाजों से , मतलब निकल जाये तो हर कोई ठुकरा देता है।

तुम शब्द बनाओ , गीत हम बनाएंगे , तुम रंग भरो तस्वीर हम बनाएंगे,
तुम आवाज दो , सुर हम मिलाएंगे ,तुम दोस्त बने रहो , दोस्ती हम निभाएंगे।

कुछ तो जीते हैं जन्नत की तमन्ना लेकर , कुछ तमन्नाएं जीना सीखा देती है ,
हम जियें तो जियें किस तमन्ना के सहारे , ये जिंदगी हर रोज एक तमन्ना जगा देती है।

आज खुदा ने फिर पूछा,
तेरा हस्ता चेहरा उदास क्यों है , तेरी आँखों में ये प्यास क्यों है ,
जिनके पास तुम्हारे लिए वक़्त ही नहीं , बस वही तेरे लिए खास क्यों है।

THANKS FOR READING
PLEASE COMMENT BELOW

Comments

Breaking News

Popular Post on this Blog

Anmol Vachan Part 4 In Hindi

General Knowledge (GK) Part 1

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers