Posts

Showing posts from December, 2019

Featured Posts

Anmol Vachan Part 18 In Hindi

      अनमोल वचन पार्ट - 18 Best motivational and inspirational thoughts in hindi language. Useful thoughts for constructing charactor of growing students.  ANMOL VACHAN PART - 18 **************************************  1   परिवार से बढ़कर कोई धन नहीं , पिता से बढ़कर कोई सलाहकार नहीं , भाई  से बढ़कर कोई भागीदार नहीं , माँ से बढ़कर कोई दुनियां नहीं , पत्नी से बढ़कर कोई दोस्त नहीं , बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।  2   इच्छाएं पूरी न हो तो क्रोध बढ़ता है , और इच्छाएं पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिए जीवन की हर परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठ्ता है। मानव चाहे कितनी भी बनावट कर ले पर अँधेरे में छाया , बुढ़ापे में काया और अंत समय में माया साथ नहीं देती। 3   ताकत और पैसा जिंदगी के फल हैं। परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं। हम फल के बिना जिन्दा रह सकते हैं पर जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते। 4   आत्मा तो हमेशा से ही जानती है कि सही क्या है और गलत क्...

Hindi Poem Part - 3

Image
AJNABI(Hindi Poem) Ajnabi ko dost samajh bethe, Hkiqat, waqt, suvichar, anmol vachan, sache dost अजनबी   को   दोस्त   समझ   बैठे   जिंदगी   में    हर   शख्स    से   थी   दोस्ती   की   चाह   हमे  ,   पर   न   जाने   क्यों   एक   अजनबी   को   ही   हम   दोस्त   समझ   बैठे। नाम   भी   न   था   मालूम ,  और    न   थी   उनसे   पहचान   कोई, दूरियां   तो   थी   उनसे ,  पर   फिर   भी   हम   उन्हें   अपने   करीब   समझ   बैठे। वो   शख्स    था   सबसे   अलग  ,  सबसे   जुदा     मगर  , कुछ   खास   तो   था   उसमें  , जो   हम   उसे    महान   समझ   बैठे। हुए   थी   जब   उनसे   मुलाकात   प...

Breaking News

Popular Post on this Blog

Hindi Shayari Part 21

Hindi Shayari Part 20

SUBSCRIBE FOR NEW POSTS

Followers