Anmol Vachan Part 2 In Hindi
Anmol Vachan Part 2 In Hindi अभी तो असली मंजिल पाना बाकि है , अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकि है , अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीं , अभी तो तोलना आसमान बाकि है । *************************************** किसी भी इंसान के जीवन पर उसके विचारों का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। जैसे - जैसे इंसान के विचार बढ़ते जाते हैं वैसे - वैसे इंसान का विकास होता जाता है। हम एक दूसरे को बदलने की बहुत कोशिश करते हैं पर ऐसा नहीं हो पता है। किसी भी इंसान को यदि बदलना है तो उसके विचारों को बदलो, वो इंसान खुद-व् -खुद बदल जायेगा। इसलिए मेरा ये मानना है कि हर इंसान के पास कुछ ऐसे विचार होने चाहिए जो उसे मुसीबत के वक़्त रास्ता दिखाते हों। फिर वो इंसान जीवन के सफर में किसी भी गलत रस्ते पर नहीं जायेगा। इंसान के जीवन में अच्छे विचारों का समावेश बचपन से ही हो जाना चाहिए। क्योंकि बचपन इंसान के जीवन का वो समय है जिसमें वो जो भी सीखता है वो उसे सारी उम्र भर याद रहता है। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे विचार दे रहे हैं जिन्हे यदि कोई इंसान अपने जीवन में उतरता हे तो उसे