Hindi Shayari Part 21
हिंदी शायरी पार्ट -21 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, हिंदी शायरी पार्ट-21 1 बदल जाओ वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो। 2 मिल जाए फुर्सत अगर जमाने से, हाल मेरा भी पूछ लेना किसी बहाने से। 3 ख्वाब झूठे ही सही पर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं। 4 कितनी जल्दी दूर चले जाते हैं वो लोग, जिन्हें हम जिंदगी समझ कर खोना नहीं चाहते। 5 दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी , मैंने अपनी नाव डुबोकर उसका सफर आसान कर दिया। 6 आँखों से गले लगा लिया करो , सीने से लगाने में पाबंदियां बहुत है। 7 जब मिल जाये तुम्हें फुर्सत सारे जमाने से , तो पूछ लेना मेरा भी हल किसी बहाने...