Hindi Shayari Part 1

HINDI SHAYARI PART-1 Beautiful Hindi shayari, Emotional hindi shayari, Sad hindi shayari, hindi shayari based on dosti, hindi shayari collection, Best hindi shayari, motivational hindi shayari शेयर ************************************* 1 परवाह न करो चाहे सारा जमाना खिलाफ हो , चलो उस रस्ते पर जो सच्चा और साफ हो। 2 जीवन मिला है दुःख भी मिलेगा , औरों ने सहा है , तू भी सहेगा। 3 कर खुदी को बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले , खुदा बन्दे से खुद पूछे कि बता तेरी रजा क्या है। 4 जिस दर पे न झुके सर उस दर को दर नहीं कहते , जो झुके दर दर पे उसे सर नहीं कहते। 5 कौन किसी का होता है , अपना अपना नसीब होता है , धोखा वही देते हैं , जिनपे यकीन होता है। 6 बन जाते हैं दोस्त जब पैसा पास होता है , टूट जाता है गरीबी में जो रिश्ता खास होता है। 7...